बसंत पंचमी पर होने वाले सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों में जूटे कार्यकर्ता
उदयपुर, । श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को प्रतापनगर स्थित निजी होटल में राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी एवं जय निमावत ने श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर शहरी क्षेत्र की महिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें प्रताप नगर परिक्षेत्र की गंगा देवी, कोमल खटीक व माया खटीक, मल्लातलाई क्षेत्र में कमला नीमावत व सोना देवी खटीक, अम्बामाता क्षेत्र में लक्ष्मी देवी खटीक, बेदला क्षेत्र में सीता देवी खटीक को क्षेत्रीय अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया। ये सभी महिलाएं अपने-अपने क्षेत्र में खटीक समाज के समाजजनों को सामूहिक विवाह में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए आव्हान करेंगी। बागड़ी ने कहां कि खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन को विश्वास है कि इन सभी महिलाओं के नेतृत्व में संगठन मजबूत होगा और सामाजिक कुरुतियों को समाप्त करने में अहम भुमिका रहेगी।
राष्ट्रीय महामंत्री पूरण चौहान, प्रदेश महासचिव पीसी चावला, देहात जिलाध्यक्ष केसुलाल डिडवानिया ने बताया कि खटीक समाज का नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह को लेकर श्री खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की ओर से शहर में चहुओर होर्डिंग व बेनर लगाकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। आगामी 2 फरवरी 2025 बसंत पंचमी को सामूहिक विवाह की तैयारियों को लेकर संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य उदयपुर शहर सहित आस-पास के गांवों में खटीक समाज के घर-घर जाकर सामूहिक विवाह के पत्रक बांट रहे है। साथ ही शहर में टेम्पों पर माईक लगाकर लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी, संस्थापक जय निमावत, राष्ट्रीय महामंत्री पूरण चौहान, देहात जिलाध्यक्ष केसुलाल डिडवानिया, प्रदेश महासचिव पीसी चावला, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुलाल सामरिया, महिला मण्डल की राष्ट्रीय महामंत्री पम्मी पहाडिय़ा, प्रदेशाध्यक्षा खुशी चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष घनश्याम चौहान, देहता जिला उपाध्यक्ष राहुल बागड़ी, उपाध्यक्ष दिनेश चावला, विजय निमावत, दिनेश खटीक, लालचंद खटीक, करण खटीक, भेरूलाल चंदेल, महेन्द्र निमावत, विजय कुमार बागड़ी, माया खटीक, भेरूलाल बागड़ी, भावेश खटीक, राजेश खटीक, राजू चौहान, तनु सोलंकी, मयंक खटीक, प्रवीण खटीक, रोनक खटीक, राहुल चौहान सहित संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।