उदयपुर, । निदेशालय महिला अधिकारिता द्वारा आगामी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों एवं संस्थाओं को पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजना के तहत राज्य एवं जिला स्तर पर पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किए जाएंगे।
उपनिदेशक महिला अधिकारिता संजय शर्मा ने बताया कि यह पुरस्कार व्यक्तिगत एवं संस्थागत श्रेणियों में विभिन्न वर्गों को दिए जाएंगे। इनमें दानदाता/सीएसआर, महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मी-साथिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सहायिका साथ ही उड़ान योजना के अंतर्गत माहवारी स्वास्थ्य एवं प्रबंधन जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति/संस्था तथा सेनेटरी नैपकिन उत्पादन में कार्यरत सर्वश्रेष्ठ स्वयं सहायता समूह (एस.एच.जी.) शामिल हैं।
राज्य स्तर पर आवेदन करने के इच्छुक व्यक्ति/संस्था अपना आवेदन ई-मेल pssyawards@gmail.com पर 5 फरवरी को सायं 5 बजे तक प्रेषित कर सकते हैं। वहीं, जिला स्तर के लिए आवेदन कार्यालय उपनिदेशक, महिला अधिकारिता, उदयपुर में 5 फरवरी को सायं 5 बजे तक जमा कराना होगा। आवेदन प्रपत्र एवं विस्तृत दिशा-निर्देश विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।