दुर्घटना में युवक की मृत्यु पर प्रतिकर राषि स्वीकृत
By : vijay
Update: 2025-05-06 12:40 GMT

उदयपुर । जिला कलक्टर एवं दावा परिनिर्धारण आयुक्त नमित मेहता ने दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु पर 25 हजार रूपए की प्रतिकर राषि स्वीकृत की है। जिला कलक्टर ने बताया कि गत 4 दिसम्बर 2018 को नाथद्वारा मुख्य पर चीरवा टनल के पास सड़क हादसे में धनवल जिला राजसमंद निवासी दिनेष पुत्र वगता गुर्जर की मृत्यु हो गई थी। मृतक की माता मोहनी पत्नी वगता गुर्जर को प्रतिकर के रूप में नियमानुसार 25 हजार रूपए की राषि स्वीकृत की गई है।