उदयपुर, । पंजाब सरकार के पशुपालन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राहुल भण्डारी ने उदयपुर प्रवास के दौरान शनिवार को पशुपालन विभाग उदयपुर का अवलोकन किया।
भण्डारी कार्यालय परिसर का अवलोकन कर गतिविधियों की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि बकरीपालन आज के परिपेक्ष्य में ग्रामीण पशुपालकों के लिए सबसे सुलभ, सरल एवं सस्ता व्यवसाय है एवं सभी आय वर्ग के पशुपालकों द्वारा इसे अपनाकर बढ़ावा देना चाहिए। इस व्यवसाय में अपार संभावनाएं व्याप्त हैं। प्रमुख शासन सचिव ने पॉलिक्लिनिक. क्षेत्रिय रोग निदान केन्द्र एवं राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान का अवलोकन कर विभागीय योजनाओं, कृत्रिम गर्भाधान, सेक्स सोर्टेड सीमन, माइनर सर्जरी, मंगला पशु बीमा योजना, खुरपकां मुंहपका रोग नियंत्रण कार्यकम की जानकारी ली। विभाग द्वारा की गयी गतिविधियों पर प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर संस्थान द्वारा तैयार किया गया पोस्टर श्वान उवाच का विमोचन किया गया। भंडारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे स्वयं भी क्षेत्र में जाकर अपने हाथों से टीकाकरण कृत्रिम गर्भाधान जैसे कार्य करते रहे, एवं तकनीकी से जुड़े रहे। इस अवसर पर विभाग के अतिरिक्त निदेशक (क्षेत्र) डॉ. लक्ष्मीनारायण, संयुक्त निदेशक डॉ. सुरेश जैन, उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी, डॉ. लज्जाराम मीणा, वरिष्ठ पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. पदमा मील, डॉ. ओमप्रकाश साहू, डॉ अनुपमा दीक्षित, डॉ. केदार वैष्णव, डॉ. सुरेश शर्मा, डॉ. रविन्द्र गोयल, डॉ. बसंल, डॉ. सविता मीणा एवं राजेश व्यास, हिम्मत सिंह डुलावत, विजय गरासिया आदि उपस्थित रहे।