स्कूल में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों की विदाई समारोह सम्पन्न

By :  vijay
Update: 2025-02-21 11:57 GMT

 

उदयपुर । गायरियावास स्थित महावीर एकेडमी सीनियर सैकण्डरी स्कूल के कक्षा 12वीं व 10वीं के विद्यार्थियों की विदाई समारोह करियर गाइडेंस व गुड लक्क सेरेमनी का आयोजन रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ सम्पन्न हुआ। बोर्ड परीक्षाओं से पहले एक भावुक माहौल देखने को मिला। कक्षा 11वीं तथा 9वीं के छात्र-छात्राओं ने अपने सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया। जिसमें कक्षा 10 करियर गाइडेंस एवं गुड लक्क सेरेमनी और 12 के विद्यार्थियों को विदाई दी गई।

विद्यालय निदेशक राजकुमार फत्तावत ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विदाई का क्षण शिक्षक और विद्यार्थी दोनों के लिए भावुक पल है। उन्होनें कक्षा दसवीं और बारहवीं के छात्र-छात्राओं को बताया कि आप जीवन के नए क्षेत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। आप उस चौराहे पर खड़े हैं, जहां से जीवन के कई रास्ते खुलते हैं। इस चौराहे पर आपको कई मित्र और सलाहकार तथा सहयोगी भी मिलेंगे जो आपके जीवन को बना भी सकते हैं और आपके जीवन को नर्क भी बना सकते हैं। अत: आप ऐसे मित्रों, सलाहकारों एवं सहयोगियों से सावधान रहकर अपने दृष्टि को अर्जुन की तरह लक्ष्य की ओर केंद्रित रखना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य कामना की एवं उनके आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होने कहां कि जीवन पर्यन्त कभी भी भविष्य में आवश्यकता पड़ती है तो महावीर एकेडमी के द्वार उनके लिए हमेशा खुले है।

मुख्य अतिथि के रूप में एमके जैन और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व डीईओ भरत मेहता ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दोनों अतिथियों ने छात्रों के साथ अपने जीवन के अनुभव साझा किए और परीक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण टिप्स दिए। एमके जैन ने विज्ञान संकाय विषय पर प्रकाश डालते हुए कहां कि इसमें कौन-कौन से नए आयाम खुले है एवं यह विषय किन प्रकार के विद्यार्थियों के लिए उपयुक्त है।

कार्यक्रम का कुशल संचालन रीना जैन ने किया। आभार विद्यालय के निदेशक प्रणय फत्तावत ने ज्ञापित किया। विद्यालय की प्रबंधक सपना गौड एवं प्राचार्य अरूण त्रिवेदी ने सभी परीक्षार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया। उन्होंने बच्चों को तनावमुक्त होकर परीक्षा देने और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए विशेष सुझाव दिए।

Similar News