संतो ओर साध्वी वृंद के सानिध्य मे भव्य वर्षीतप पारणा एवं अन्य कार्यक्रम 30 अप्रेल को उमरणा गौशाला में
गोगुन्दा | उमरणा स्थित महावीर जैन गौशाला में 30 अप्रैल बुधवार अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर प्रवर्तक सुकन मुनि ,महाश्रमण जिनेंद्र मुनि, उपाध्याय रमेश मुनि,महासती डॉ.संयमलता आदि के सानिध्य में वर्षीतप करने वाले आराधको ओर डॉ. वरुण मुनि अखिलेश मुनि ओर साध्वी डॉ.कमलप्रभा, साध्वी सौरभ सुधा आदि तपस्वियों का गौशाला संस्थान अध्यक्ष हीरालाल मादरेचा, चैयरमैन लक्ष्मीलाल कच्छारा मंत्री गुलाब सोलंकी कार्यक्रम मे पधारे अतिथियों द्वारा श्रध्दांलुओ की उपस्थिति में अभिनन्दन किया जाएगा
इसदौरान मरुधर केसरी मिश्रीमल म.सा का 107वां संयम दीक्षा महोत्सव व महासती शीलकंवर जी का 100वां संयम शताब्दी उत्सव एवं उपप्रवर्तक अमृत मुनि का 50वां संयम स्वर्ण जयंती मनाई जाएगी। गुरुवार को गौशाला परिसर में संतो ओर साध्वीवृंद के पधारने पर जयघोष के साथ श्रध्दांलुओ ने अगवानी करते हुये स्वागत किया गया ।
सायंकाल गौशाला परिसर में भक्ति संध्या ओर चौबीसी का आयोजन रखा गया। जिसमे बड़ी संख्या मे भाई - बहनो ने तपस्वियों और संत-साध्वियों के तपस्या की अनुमोदना की गई।