औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 25 फरवरी को

By :  vijay
Update: 2025-02-18 12:40 GMT

उदयपुर  । राजस्थान वित्त निगम, शाखा कार्यालय उदयपुर की ओर से औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर 25 फरवरी को निगम कार्यालय परिसर में प्रातः 11 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शाख प्रबंधक दामिनी गर्ग ने बताया कि शिविर में निगम की विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी। निगम नए उद्योगों की स्थापित करने, पुराने उद्योगों का नवीनीकरण व विस्तार हेतु सावधि ऋण उपलब्ध करता हें। निगम विशेष रूप से नये उद्योग हेतु संचालित “युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना” में 5.5 प्रतिशत प्रभावी ब्याज दर पर से ऋण उपलब्ध करवाता हें। शिविर मे एसोसिएशन के पदाधिकारी सदस्य, निगम के गुड बोरोवर्स व ऋण प्राप्त करने के इच्छुक उद्यमी शिविर में भाग लेकर निगम की ऋण योजनाओं का लाभ ले सकते हें। शिविर में ऋण पत्रावलिया तैयार की जाकर स्वीकार की जाएगी।

Similar News