बीएलओ को दिया मतदाता सूची पुनरीक्षण का गहन प्रशिक्षण

By :  vijay
Update: 2025-07-14 14:33 GMT
  • whatsapp icon

उदयपुर,। निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिले में जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता के निर्देशन में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लेवल अधिकारियों के प्रशिक्षण जारी हैं।

प्रशिक्षण प्रभारी डॉ महामायाप्रसाद चौबीसा ने बताया कि उदयपुर शहर, उदयपुर ग्रामीण, वल्लभनगर व मावली विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ प्रशिक्षण 11 जुलाई से प्रारंभ हुए। वहीं सोमवार से विधानसभा क्षेत्र गोगुन्दा व खेरवाड़ा में प्रशिक्षण शुरू हुआ। अलग-अलग चरणों में आयोजित हो रहे यह प्रशिक्षण 17 जुलाई तक चलेंगे। उधर, झाड़ोल विधानसभा में बीएलओ प्रशिक्षण 7, 8 व 9 जुलाई तक संपन्न हुए।  चौबीसा ने बताया कि प्रशिक्षण में सभी बीएलओ को फार्म 6, 6ए, 7 एवं 8 उपलब्ध कराए गए। साथ ही मतदाता सूची पुनरीक्षण का गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। खेरवाड़ा में प्रशिक्षण 15 जुलाई तक, गोगुन्दा व उदयपुर शहर में 16 जुलाई तक तथा उदयपुर ग्रामीण, मावली व वल्लभनगर में 17 जुलाई तक पूर्ण होंगे।

Similar News