जैन श्वेताम्बर महासभा ने किया मुमुक्षु मीत कुमार तलेसरा का बहुमान

By :  vijay
Update: 2025-02-18 08:48 GMT

उदयपुर, । श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्वावधान में देहली गेट स्थित थोब की बाड़ी जैन मंदिर में मंगलवार को मुमुक्षु मीत कुमार तलेसरा का सम्मान किया गया। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि साध्वी तत्वरसा श्रीजी के सान्निध्य में मुमुक्ष का वर्षीदान का वरघोड़ा गाजे-बाजे की मधूर स्वर लहरियों के साथ भूपाल पुरा लहर अपार्टमेन्ट से प्रारम्भ हुआ जो भूपाल पुरा, अशोक नगर रोड, शाास्त्री सकर्ल से होते हुए देहली गेट स्थित थोब की वाड़ी जैन मंदिर में पहुंचा। रास्ते में जगह-जगह श्रावकों ने गऊली बनाकर स्वागत किया। थोब की वाडी जैन मंदिर में जैन श्वेताम्बर थोब की बाडी संघ, जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक श्रीसंघ, जैन श्वेताम्बर महासभा हाथीपोल, आदेश्वर महिला मंच, युवक महासंघ आदि संगठनों के पदाधिकारियों ने मुमुक्षु मीत कुमार मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा, माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। नाहर ने बताया कि मुमुक्षु की दीक्षा 24 अप्रेल 25 को सुरत स्थित महा विदेह धाम वेसू में होगी। इस अवसर पर मनोहर सिंह नलवाया, रणवीर मादरेचा, फतहसिंह नलवाया, सुरेन्द्र दक, रवि प्रकाश देरासरिया, डॉ. शैलेन्द्र हीरण, राजेश जावरिया, राज सौलंकी, दलपत सिंह बोल्या, सुरेन्द्र नलवाया, पंकज हड़पावत, दिनेश कोठारी, रवि मुर्डिया, प्रकाश बोल्या आदि मौजूद रहे। इस दौरान सकल संघ का भव्य स्वामीवात्सल्य हुआ। जिसके लाभार्थी राज सौलंकी परिवार रहा। कार्यक्रम का संचालन विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने किया।

Similar News