खेलो इण्डिया जनजाति खेल - 2026 चयन स्पर्धाओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

Update: 2026-01-24 16:50 GMT

 

उदयपुर, । युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से देश में पहली बार जनजातीय खिलाडियों के लिए खेलो इण्डिया जनजाति खेल 2026 का आयोजन 14 फरवरी से छत्तीसगढ़ आयोजित होंगे। इसे लेकर खिलाड़ियों के लिए चयन के लिए चयन स्पर्धाएं शनिवार को हुई।

राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के निर्देशानुसार उदयपुर में एथलेटिक्स (बालक एवं बालिका) , फुटबाल (बालक एवं बालिका), हॉकी (बालक एवं बालिका), तैराकी (बालक एवं बालिका), कुश्ती (बालक एवं बालिका), खेलों की चयन स्पर्धा महाराणा प्रताप खेलगांव में तथा भारोत्तोलन (बालक एवं बालिका) की स्पर्धा लवकुश इण्डोर स्टेडियम में आयोजित कराइ गई। जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि उदयपुर, डूंगरपुर, सिरोही, बांसवाडा, प्रतापगढ, बारां सलूम्बर सहित टी.एस.पी क्षेत्र के लगभग 500 खिलाड़ियों ने उत्साह से भाग लिया। इसमें खिलाडी अपने साथ राज्य द्वारा जारी अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र तथा मुल निवास प्रमाण पत्र का सत्यापन करवाया गया। चयन स्पर्धा में राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के एथलेटिक्स प्रशिक्षक शंकरलाल बुनकर, सुरेन्द्र सिंह, फुटबाल प्रशिक्षक भरत गुर्जर, हॉकी प्रशिक्षक धर्मदेव सिह, शकील हुसैन, तैराकी महेश पालीवाल, कुश्ती प्रशिक्षक जगदीश जाट, आची देवी की उपस्थिति में चयन स्पर्धा की गई। परिषद के अल्पकालीन प्रशिक्षकों द्वारा चयन स्पर्धा की कार्यवाही के सम्पूर्ण कार्यो का निर्वहन किया गया।

Similar News