लोढ़ा अध्यक्ष, जैन सचिव मनोनीत

By :  vijay
Update: 2025-05-12 06:34 GMT
लोढ़ा अध्यक्ष, जैन सचिव मनोनीत
  • whatsapp icon

 

उदयपुर, । उदयपुर सीमेंट डीलर एसोसिएशन उदयपुर की नवगठित कार्यकारिणी वर्ष 2025-27 का शपथ ग्रहण समारोह होटल प्राइड में सम्पन्न हुआ। जिसमें मनोज लोढ़ा अध्यक्ष एवं रतन जैन सचिव, उपाध्यक्ष नरेंद्र राठौड़ एवं कुणाल गांधी, कोषाध्यक्ष अनीश बापना, सह सचिव अनिल शर्मा, सांस्कृतिक सचिव सुरेश बाबेल के साथ कार्यकारिणी को आर.के. अग्रवाल एवं तेज सिंह मोदी ने शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में 15 नए सदस्यों का उपरणा ओढ़ाकर पूर्व अध्यक्ष राहुल लोढ़ा एवं पूर्व अध्यक्ष मनीष बापना ने अभिनंदन किया। कार्यक्रम में मेमोरी किंग नवीन अग्रवाल द्वारा प्रस्तुति दी गई। एसोसिएशन द्वारा आगामी वर्ष में सेवा कार्य हाथ में लेने का संकल्प लिया। पूर्व अध्यक्ष लोकेश जैन एवं पूर्व अध्यक्ष मनीष मलारा द्वारा वर्ष 2024-25 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश सोनी सुंदर पटेल ,राजकुमार चितौडा, राकेश शर्मा ,गजेंद्र सामर, महावीर जैन ,राहुल जैन ,कल्पेश जैन ,अभिनव चितौडा, हिमांशु शाह एवं जितेन्द्र कच्छारा ने एग्जीक्यूटिव सदस्य की शपथ ली। अध्यक्ष मनोज लोढ़ा ने आभार व्यक्त किया।  

Tags:    

Similar News