उदयपुर में जुटेंगे विश्वभर के मुद्राशास्त्री, उप मुख्यमंत्री बैरवा होंगे उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि

Update: 2025-04-14 10:51 GMT
  • whatsapp icon

उदयपुर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग एवं एकेडमी ऑफ इण्डियन न्यूमिसमेटिक्स एंड सिग्लियोग्राफी के संयुक्त तत्वावधान में अ ग्लोबल पैनोरेमा ऑफ इण्डियन न्यूमिसमेटिक्स एंड सिग्लियोग्राफी विषयक त्रिदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कांफ्रेन्स का आयोजन 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक होगा। इस कांफ्रेन्स में विश्व भर के विभिन्न मुद्रा व मुद्रिका शास्त्री प्रस्तुत विषय पर अपने शोध विषयक अनुभव को साझा करेंगे।

विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कर्नल प्रोफेसर डॉ. शिवसिंह सारंगदेवोत में बताया कि 15 अप्रैल प्रातः 10 बजे भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पैसिफिक ग्रुप ऑफ यूनिवर्सिटिज के ग्रुप प्रेसिडेंट प्रोफेसर बी पी शर्मा होंगे। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. बी आर मणि, महानिदेशक, नेशनल म्यूजियम, नई दिल्ली, व डॉ. एस के भट्ट, एकेडमी ऑफ इण्डियन न्यूमिसमेटिक्स एंड सिग्लियोग्राफी, इन्दौर का सान्निध्य प्राप्त होगा। विद्या प्रचारिणी सभा के मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह राठौड प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय कुल सचिव डॉ. निरंजन नारायण सिंह ने बताया कि त्रिदिवसीय संगोष्ठी में देश व विश्व के विभिन्न मुद्रा व मुद्रिका शास्त्री प्रस्तुत विषय पर मंथन करेंगे। संगोष्ठी आयोजन सचिव डॉ. पंकज आमेटा ने बताया कि 17 अप्रैल को वेलिडिक्टरी फंक्शन होगा जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ होंगे। सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी संकाय की अधिष्ठाता डॉ. शिल्पा राठौड़ ने बताया कि यह आयोजन अपनी तरह का विशिष्ट आयोजन है। जिसमें विभिन्न विद्वानों के अनुभवों से शोधार्थियों एवं इस विषय के विद्यार्थियों को लाभ होगा।

मुद्राओं की प्रदर्शनी होगी आकर्षण का केंद्र

त्रिदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के तहत दूसरे दिन मुद्रा व मुद्रिका की प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। यह प्रदर्शनी प्राचीन मुद्राओं एवं मुद्रिकाओं के बारे में रूचि रखने वालों एवं शोधार्थी छात्रों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगी। प्रदर्शनी के मुख्य अतिथि हिंदुस्तान जिंक के स्वतंत्र निदेशक अखिलेश जोशी होंगे। प्रमुख मुद्रा शास्त्री गिरीश शर्मा, चैयरमेन राष्ट्रीय मुद्रा परिषद, इन्दौर, डॉ. मेजर एक के गुप्ता, चिकित्सा एवं मुद्रा शास्त्री इन्दौर, डॉ. प्रशांत कुलकर्णी, सी ए एवं मुद्राशास्त्री नागपुर, डॉ आर सी ठाकुर, मुद्राशास्त्री, मेहदीपुर, उज्जैन, किशोर कुमार झुंझुनूवाला, मुद्रा शास्त्री, पुष्पा खमेसरा फेलिटेलिस्ट, उदयपुर आदि उपस्थित रहेंगी।

Similar News