दूसरे दिन भी विद्यालय अवलोकन कर दिया संबलन
उदयपुर । शाला संबलन कार्यक्रम के तहत माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर द्वारा नियुक्त जिला प्रभारी एवं सहायक निदेशक अरविंद शर्मा ने उदयपुर जिले के दौरे के दूसरे दिन ऋषभदेव ब्लॉक अधीनस्थ संचालित विभिन्न राजकीय विद्यालयों में मंगलवार को अवलोकन कर स्टॉफ एवं विद्यार्थियों का संबलन किया।
सीडीईओ कार्यालय उदयपुर के सहायक निदेशक डॉ दिनेश बंसल के अनुसार श्री शर्मा ने महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ऋषभदेव, पीएमश्री विद्यालय श्री केशरियाजी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राउमावि पीपली बी का अवलोकन किया । इस दौरान उन्होंने शाला संबलन के साथ ही मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान के तहत पूर्व कक्षा दक्षता आधारित आंकलन के लिए आयोजित परीक्षाओं का अवलोकन भी किया। साथ ही मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार जैन ने भी गिर्वा ब्लॉक के विद्यालयों में पहुंच कर पंजीयक बीकानेर द्वारा आयोजित पूर्व कक्षा दक्षता आधारित आंकलन प्रथम का संबलन दिया। इस दौरान डाइट प्राध्यापक गिरीश कुमार चौबीसा मौजूद रहे।