उदयपुर । फतहसागर झील में 18 साल युवक ने कूदकर सुसाइड कर लिया। सूचना पर सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद बुधवार सुबह शव को ढूंढकर बाहर निकाला और अंबामाता थाना पुलिस को सुपुर्द किया। इस दौरान मौके पर परिजन भी पहुंचे। जिनका रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने शव एमबी हॉस्पिटल मॉर्च्युरी शिफ्ट कराया। जहां पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को शव सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस ने बताया- मृतक की पहचान भारत खारोल (18) पुत्र चंद्र खारोल के रूप में हुई है। सुसाइड करने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार रात 8 बजे से मृतक युवक अपने घर पर मोबाइल छोड़कर निकला था। देर रात करीब 10:30 बजे राहगीरों ने उसे सौर वेधशाला वाली जेटी के पास से झील में छलांग लगाते हुए देखा था। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम को भी बुलाया गया। लेकिन देर रात अंधेरा ज्यादा होने से रेस्क्यू नहीं किया गया। बुधवार सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव की तलाश की और 2 घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला। रेस्क्यू टीम में गोताखोर विजय नकवाल, भवानी शंकर विपुल चौधरी, बनेसिंह गुर्जर आदि शामिल थे।