शिकायतों का हो गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, परिवादियों को मिले संतोषप्रद जवाब- जिला कलक्टर

उदयपुर, । जिला कलेक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट मिनी सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में संपर्क पोर्टल के विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई, जिसमें कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतकर्ताओं को संतोषजनक जवाब दिया जाए और शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का औसत निस्तारण समय 15 दिन से अधिक नहीं होना चाहिए।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने जिले की बजट घोषणाओं और फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से जिले की स्टेट रैंकिंग में सुधार के लिए ठोस प्रयास करने को कहा। समीक्षा में एनएफएसए, पीएम कुसुम, लाडो प्रोत्साहन योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), स्वामित्व योजना, और जल जीवन मिशन जैसी प्रमुख योजनाएं शामिल रहीं। आगामी सप्ताह में मुख्य सचिव के संभावित दौरे को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने सभी विभागों को आवश्यक तैयारियां पूर्ण रखने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम प्रशासन दीपेंद्र सिंह, जिला परिषद सीईओ रिया डाबी, नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।