सहकारिता वर्ष के तहत एम पेक्स प्रबंधकारिणी सदस्यों का प्रशिक्षण

By :  vijay
Update: 2025-05-01 17:46 GMT
सहकारिता वर्ष के तहत एम पेक्स प्रबंधकारिणी सदस्यों का प्रशिक्षण
  • whatsapp icon

 उदयपुर, । स्ंायुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अन्तर्गत राजस्थान राज्य सहकारी संघ, जयपुर एवं दी उदयपुर सेन्ट्रल को - ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में एम पेक्स के प्रबंधकारिणी सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं जागरुकता चौपाल सीबीबी प्रधान कार्यालय े सभागार में हुआ।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में सहकारिता विभाग, खण्ड - उदयपुर के क्षेत्रीय अकंक्षेण अधिकारी आशुतोष भट्ट एवं बैंक प्रबंध निदेशक अनिमेष पुरोहित ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं राजस्थान राज्य सहकारी संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी इन्दर सिंह का पुष्प्पगुच्छ भेंट करके स्वागत किया। प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता श्री सिंह ने भारत में सहकारिता आंदोलन की उपादेयता पर चर्चा की। उन्होने गुजरात के डेयरी मॉडल का उदाहरण देते हुए श्री त्रिभुवनदास एवं श्री वर्गीस कुरियन की कार्यप्रणाली की व्याख्या की और समिति संचालक मण्डल के सदस्यों से उसी अभिप्रंेरणा एवं कार्य योजना के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। श्री सिंह ने बताया कि सहकारी बैंकों ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास में महती भूमिका निभाई है, अतः ग्राम सेवा सहकारी समितियों की जिम्मेदारी बनती है, कि भविष्य में भी समितियॉ ग्रामीण परिवेश के प्रत्येक जन तक सहकारिता का लाभ पहुंचाने में भागीदार बने।

द्वितिय सत्र में राजस्थान राज्य सहकारी संघ के प्रशिक्षक शिवराज शर्मा ने गांवों में सहकारी सस्थाओं के प्रकार एवं उनकी उपादेयता पर प्रकाश डाला। सहकारिता विभाग, खण्ड -उदयपुर की अतिरिक्त रजिस्ट्रार गुन्जन चौबे ने समिति के संचालन में तकनीक का सर्वाधिक प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। क्षेत्रीय अकंक्षेण अधिकारी आषुतोष भट्ट, उप रजिस्ट्रार लोकेश जोशी ने भी विषय वस्तु आधारित प्रषिक्षण दिया। कार्यक्रम के दौरान उदयपुर सहकारी उपभोक्ता थोक भंडार के महाप्रबंधक ड़ॉ प्रमोद कुमार, विशेष लेखा परीक्षक कौटिल्य भट्ट, उदयपुर सेन्ट्रल को-ंउचयऑपरेटिव बैंक लि. के कार्यक्षेत्र की समितियों के 100 से अधिक प्रबंध मंडल सदस्य तथा बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। संचालन डॉ धर्मेष मोटवानी ने किया। बैंक की अधिशाषी अधिकारी डॉ मेहजबीन बानो ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Tags:    

Similar News