विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव संपन्न

उदयपुर । विद्या भारती संस्थान उदयपुर द्वारा संचालित विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय अशोकनगर उदयपुर में वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता हिम्मत सिंह दलाल ने की मुख्य अतिथि राजकुमार चित्तौड़ा थे। विशिष्ट अतिथि निर्मल कुमार पंडित तथा मुख्य वक्ता नारायण गमेती (प्रांत सह कार्यवाह) थे। इस कार्यक्रम में विद्या भारती संस्थान उदयपुर के सहसचिव प्रभात आमेटा विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय बदनोर हवेली की प्रधानाचार्य माधवी आमेटा, सह संस्कार केंद्र प्रमुख ललित बरोलिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की श्रद्धांजलि 2 मिनट मौन रखकर दी गई। कार्यक्रमों में बालकों ने गणेश वंदना हनुमान चालीसा राजस्थानी लोक नृत्य देशभक्ति गीतों पर नृत्य शारीरिक प्रदर्शन योग व्यायाम संगीत की धुन पर किया कार्यक्रम में लगभग 250 लोग उपस्थित थे। हिम्मत सिंह जी दलाल ने विद्यालय को सहयोग रूप में 15000 रुपए की घोषणा की। राजकुमार चित्तौड़ा ने बालकों के बैठने की 10 बेंच सेट बनवाने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि निर्मल पंडित ने भी विद्यालय को यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में वार्षिक उत्सव में भाग लेने वाले समस्त विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा पारितोषिक प्रदान किया गया।