जरा है लो ....

Update: 2024-12-20 17:17 GMT
जरा है लो ....
  • whatsapp icon

बनिया और जाट काम से दूसरे गाँव जा रहे थे।

जाट को बनिये के 2000 रुपए चुकाने थे, पर वह टालमटोल करता रहता था। सुनसान रास्ता आया तो सामने से कुछ लुटेरे आते दिखाई पड़े। लुटेरों ने दूर से ही कड़क कर उन्हें ललकारा।

जाट ने जल्दी से अपनी धोती की फेंट में से नोटों की गड्‍डी निकालकर बनिये को थमाते हुए कहा - लाला जी, ये 1800 रुपए सँभाल लो। अब 200 ही रह गए।

लल्लू एक लड़की के प्रेम में था। सभी प्रेमी अपने प्रेम की प्रशंसा करते हैं। उस लड़की से कह रहा था कि सुबह उठते ही तेरा नाम लेता हूँ।' तो उस लड़की ने कहा, 'यही तो तुम्हारा छोटा भाई कहता है।'

लल्लू बोला - लेकिन एक बात ख्याल रखना, मैं उससे पहले सोकर उठता हूँ।

संता: सुहागरात के बाद सबसे मुश्किल काम क्या है?

बंता: लड़की से बात करना.

संता: नहीं.

बंता: किस करना.

संता: नहीं.

बंता: गले लगाना.

संता: नहीं.

बंता: फिर प्यार करना.

संता: ना यार.

बंता: तो फिर क्या मेरे बाप?

संता: अगले दिन, सुबह घर वालों से नज़रें मिलाना..

एक छोटा बच्चा लगातार चॉकलेट खा रहा था.

एक व्यक्ति ने कहा: बेटे इतनी चॉकलेट खाना अच्छी बात नहीं होती.

बच्चे ने मुस्कुराते हुए कहा: अंकल क्या आप जानते हैं, मेरे दादाजी जब गुजरे, उनकी उम्र 105 साल थी.

व्यक्ति: क्या वे भी ऐसे ही चॉकलेट खाते थे?

बच्चे ने तपाक से कहा: नहीं, वह अपने काम से काम रखते थे.

Similar News

राखी