अधिकारी संवेदनशीलता के साथ लंबित प्रकरणों का करें समयबद्ध निस्तारण - अतिरिक्त जिला कलेक्टर

Update: 2024-06-11 07:18 GMT
अधिकारी संवेदनशीलता के साथ लंबित प्रकरणों का करें समयबद्ध निस्तारण - अतिरिक्त जिला कलेक्टर
  • whatsapp icon

शाहपुरा । जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर सुनील पुनिया की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला कलेक्टर सभागार में आयोजित की गई।

अतिरिक्त जिला कलक्टर  पुनिया ने बैठक के दौरान अधिकारियों से ई-फाइलिंग प्रगति की रिपोर्ट की समीक्षा की साथ ही संपर्क पोर्टल, सीएमओ प्रकरण पर पेंडेंसी का समयबद्ध निस्तारण करने, जनसुनवाई प्रकरण, पेयजल से संबंधित समस्याओं जल जीवन मिशन आदि की प्रगति जानी।  पुनिया ने मानसून पूर्व की तैयारियो के मद्देनज़र संबंधित विभागो के अधिकारियों को जल प्रबंधन प्रणाली की मॉनिटरिंग करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में उन्होंने पेयजल व्यवस्था सुलभ रखने के दिशा निर्देश भी दिए। बैठक के दौरन फुलियाकला उपखंड अधिकारी राजकेश मीना , नगर परिषद आयुक्त  रामकिशोर तथा सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Similar News