नंदा व जोरा का खेड़ा के ग्रमीणो को सालों से सड़क के इंतजार

Update: 2024-08-02 13:57 GMT

धनोप (राजेश शर्मा) । फुलिया कला उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत धनोप के नंदा का खेड़ा व जोरा का खेड़ा के निवासी पिछले कई सालों से रोड का इंतजार कर रहे हैं। पहले नंदा का खेड़ा ग्राम राजस्व नहीं था, इसलिए सड़क स्वीकृत नहीं हो सकी। वर्ष 2013 में गांव राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज हो गया। राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज होने के बाद गांव में सड़क भी पास हुई। निविदा होने से पहले आचार संहिता लग जाने के कारण रोड बन नहीं सकी। इसके बाद एक बार फिर पिछली सरकार में काफी मशक्कत के बाद 2023 में रोड पास हुआ। निविदा भी हो गई। दोनों ग्राम वासियों में उम्मीदें लगी कि अब तो रोड बन ही जाएगा। नवंबर 2023 में रोड का काम भी शुरू हुआ लेकिन ठेकेदार थोड़ी सी ग्रेवल डालकर चला गया।

उसके बाद 2024 में फिर नया ठेकेदार आया वह भी आधी अधुरी ग्रेवल छोड़कर चला गया जो आज तक वापस आकर नहीं देखा। वर्तमान में पूरा रोड कीचड़ से लथपथ हो रखा है। जिसके कारण गांव वालों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल के बच्चों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतें होती हैं। बच्चों को कीचड़ के पानी में से होकर निकलना पड़ता है। ऐसे में उनके स्कूल बैग में रखी किताबें व सारे कपड़े कीचड़ से गंदे हो जाते हैं।

कई बार शिकायत करने के बाद भी रोड का काम चालू नहीं हो रहा है और दोनों ग्राम वासी रोड के इंतजार में हैं।समस्त प्रशासनिक अधिकारी रात्रि चौपाल मे समस्या सुनने के बावजूद भी जनता की समस्या का समाधान क्यों नहीं हों रहा है। नंदा का खेड़ा व जोरा का खेड़ा के शिक्षक भी रोड से परेशान होकर आए दिन चोटील हो रहे हैं। रोड का कार्य आधा अधूरा रहने से छात्रों को भी स्कूल जाने में दिक्कतें आ रही है।

दोनों ग्राम के ग्रामवासी सोमवार को कलेक्टर मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर आंदोलन करने की चेतावनी दी। आपको बता दे कि जोरा का खेड़ा व नंदा का खेड़ा का आम रास्ता जो धनोप ग्राम पंचायत मुख्यालय का एकमात्र रास्ता है। रोड निर्माण को लेकर सड़क के समीप किसानों ने आवारा पशुओं के बचाव के लिए लगाए गए जाली खंभों को भी हटाया गया। सड़क निर्माण को लेकर ग्रामवासियों ने विधानसभा चुनाव व लोकसभा चुनाव में ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं नारा दे कर चुनाव का बहिष्कार करने पर प्रशासन द्वारा सड़क निर्माण बनवाने हेतु आश्वासन दिया गया फिर वोट किया।

ग्राम वासियों द्वारा कई बार उपखंड कार्यालय व तहसील कार्यालय पर ज्ञापन सोंपा गया। धनोप में 2 जुलाई रात्रि चौपाल जनसुनवाई में भी ग्राम वासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन देते हुए ग्रामवासियों ने सड़क निर्माण समस्या बताई गई जिसमें सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे उसके बावजूद भी सड़क निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। दोनों गांवों का रोड निर्माण कार्य का बोर्ड लगा हुआ है जिस पर यह दर्शाया गया कि राजस्थान सरकार द्वारा कार्य निर्माण प्रारंभ तिथि 24 मार्च 2024 व सड़क निर्माण कार्य पूर्ण करने की तिथि 23 अगस्त 2024 अंकित है। जिस पर ग्राम वासियों का कहना है कि हर बार आधा अधूरा काम छोड़कर ठेकेदार पेमेंट उठा लेता है जिससे सरकार को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है और अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

Similar News