श्री झालरा महादेव मंदिर में छप्पन भोग धराया

Update: 2025-08-09 13:51 GMT
श्री झालरा महादेव मंदिर में  छप्पन भोग धराया
  • whatsapp icon


बनेड़ा ( के के भंडारी)

कस्बे में स्थित श्री झालरा महादेव के प्राचीन मंदिर में  छप्पन भोग का आयोजन हुआ ।

मंदिर मंडल ने श्रावण मास की पूर्णाहुति के अवसर पर श्री झालरा महादेव मंदिर में छप्पन भोग का आयोजन किया गया । मंदिर परिसर में अनेक व्यंजनों की आकर्षक झांकी सजाई गई, वहीं प्राचीन शिवलिंग और शिव परिवार का आकर्षक श्रंगार किया गया और शाम को 7:15 बजे महा आरती के साथ ही भोलेनाथ को छप्पन भोग धराया गया । तत्पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया। इस अवसर पर भक्तों द्वारा पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ भजन संध्या का भी आयोजन किया गया जिसमें भक्तों द्वारा परम आनंद को प्राप्त करते हुए भक्ति में लीन होकर आकर्षक नृत्य भी किया गया ।

Tags:    

Similar News