स्कूल में प्रवेश की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक बढाई

Update: 2025-07-31 16:08 GMT
  • whatsapp icon

प्रदेश के सरकारी और प्राइवेट स्कूल में अब क्लास 9 से 12 तक के स्टूडेंट्स को 16 अगस्त तक एडमिशन मिल सकेगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने बुधवार देर रात आदेश जारी किया है। दरअसल, पहले 31 जुलाई ही एडमिशन की लास्ट डेट थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

राज्य के कई जिलों में बारिश, बाढ़ और अतिवृष्टि जैसे हालात के चलते स्कूलों में छुट्टियां चल रही है। खासकर पूर्वी राजस्थान के कई जिलों में स्टूडेंट्स अपनी स्कूल तक पहुंच ही नहीं पा रहे हैं। ऐसे में एडमिशन की लास्ट डेट को लेकर शिक्षक संगठनों ने मुद्दा उठाया था।

इसके बाद शिक्षा निदेशालय ने बुधवार देर रात इस संबंध में आदेश जारी किया। निदेशक सीताराम जाट ने आदेश में कहा कि नामांकन में बढ़ोतरी और ड्रॉप आउट स्टूडेंट्स को स्कूल से जोड़ने के लिए एडमिशन की लास्ट डेट में बढ़ोतरी की जा रही है। अब स्टूडेंट्स 16 अगस्त तक एडमिशन ले सकेंगे। कक्षा एक से आठ तक के एडमिशन सालभर होते हैं।

इसमें भी अंतिम दो दिन छुट्‌टी

शिक्षा निदेशक की ओर से जारी आदेश में सोलह अगस्त तक एडमिशन की बात कही गई है,जबकि हकीकत में एडमिशन 14 अगस्त तक ही हो सकेंगे। दरअसल, पंद्रह अगस्त को स्कूल में काम नहीं हो पाता, वहीं सोलह अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा।

Similar News