28 को बंद रहेगा शाहपुरा, सीएम के भीलवाड़ा आने पर प्रतिनिधि मंडल करेगा मुलाकात

Update: 2025-03-25 08:39 GMT

शाहपुरा, पेसवानी । शाहपुरा जिले की बहाली की मांग को लेकर चल रहा आंदोलन मंगलवार को 84वें दिन भी पूरे जोश के साथ जारी रहा। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले लगातार चल रहे इस धरने के तहत आज उपखंड अधिकारी के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।



संघर्ष समिति के संयोजक एडवोकेट रामप्रसाद जाट ने बताया कि आज शाहपुरा आटा चक्की एसोसियेशन की ओर से अध्यक्ष रमेश व्यास की अगुवाई में धरना दिया गया। इसी क्रम में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा गया, जिसमें शाहपुरा को पुनः जिला घोषित करने की मांग प्रमुखता से रखी गई।

अभिभाषक संस्था के अध्यक्ष दुर्गालाल राजौरा ने बताया कि जिला बहाली तक आंदोलन जारी रहेगा। 28 मार्च को शाहपुरा बंद रहेगा। व्यापार मंडल की ओर से बंद का समर्थन किया गया है। इसी दिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भीलवाड़ा आने से संघर्ष समिति का प्रतिनिधि मंडल भीलवाड़ा पहुंच कर उनको जिला बहाली के लिए ज्ञापन दिया जायेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता त्रिलोकचंद नौलखा, अविनाश शर्मा ने भी संबोधित किया।

Tags:    

Similar News