बदलता राजस्थान अभियान के तहत डाबला में रथ यात्रा, जन जन तक पहुंची विकास की गाथा

Update: 2025-12-16 13:40 GMT

बनेड़ा (हेमराज तेली) राजस्थान सरकार के यशस्वी कार्यकाल के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे महत्वाकांक्षी अभियान बदलता राजस्थान, हमारा राजस्थान के तहत, ग्राम पंचायत डाबला में एक भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधि ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, साथ ही विधानसभा क्षेत्र शाहपुरा-बनेडा में हुए विकास कार्यों एवं उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी आमजन तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचना सुनिश्चित करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। रथ यात्रा कार्यक्रम में स्थानीय नेतृत्व और कार्यकर्ताओं का भारी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान बनेड़ा प्रधान प्रतिनिधि विजेंद्र सिंह, बनेडा मंडल अध्यक्ष अशोक चेचानी, सरपंच संघ अध्यक्ष प्रद्युम्न सिंह, रायला मंडल अध्यक्ष परमेश्वर पारीक, रथ यात्रा कार्यक्रम संयोजक कैलाश धाकड़, सहसंयोजक महावीर सैनी, कैलाश सिंह, राजमल माली, श्याम शर्मा, चांदमल पारीक, रामदयाल ओझा, रामप्रसाद गुर्जर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में देवतुल्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News