तिरंगे के साथ हमीरगढ़ पहुंची कावड़ यात्रा

तिरंगे के साथ हमीरगढ़ पहुंची कावड़ यात्रा
X

हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) सावन मास में हर तरफ बम-बम भोले की गूंज सुनाई देती है l कंधे पर कांवड़ लिए हर शिव भक्त गंगाधर का गंगा जल से श्रृंगार कर कष्टों से उबारने की मुराद मांगता हैl वहीं यात्रा में शिव भक्तों के कई रंग देखने को मिलते हैंl कमल कांत छिपा ने बताया की इस बार यात्रा में जिले के त्रिवेणी नदी से देश की आन बान शान तिरंगे के साथ कावड़ यात्रा शुरू हुई जो मंगलवार को हमीरगढ़ पहुंचीl जिसमे सचिन छिपा, प्रद्युम्न वैष्णव मुख्य कावड का वजन 51 लीटर, अम्बालाल छिपा, अनिल छिपा, सोमनाथ जोशी, दिगान चोरसिया, युगलदास महाराज आदि अपने कंधो पर कावड़ लेकर मंशा महादेव घाटी मोहल्ला, होली का चोक, भूतेश्वर् महादेव होते हुए काशी विश्वनाथ तक 60 किलोमीटर यात्रा पूरी कर पहुंची l

महादेव को प्रसन्न कर मनोवांछित फल पाने के लिए कई उपायों में एक उपाय कांवड़ यात्रा भी है l कस्बे के शिव भक्त 51 लीटर गंगाजल लेकर 55किलोमीटर दुरी तय कर मंगलवार को हमीरगढ़ काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और महादेव का रुद्र जलाभिषेक किया गया l इस दौरान जगह जगह कावड़ियों का ग्रामीणों ने स्वागत किया इस दौरान डी जे की धुन पर बम बम भोले के गूंज से कस्बा भक्तिमय हो गया l

Next Story