आसींद पुलिस ने की नाकाबंदी : यातायात नियमों का उलंघन करने वालों पर कसी नकेल

X
By - मदन लाल वैष्णव |7 Jan 2025 1:16 PM IST
यातायात नियमों की दी जानकारी
आसींद मंजूर
आसींद_ आसींद पुलिस ने आज आसींद कस्बे के पास निकलने वाले एनएच 158 पर नाकाबंदी कर याता यात नियमो का उलंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ा शिकंजा कसा, जिसके चलते नियमो का उलंघन करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया, नाकाबंदी दौरान मौजूद आसींद थाना अधिकारी हंसपाल सिंह ने बताया की इस नाकाबंदी के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी रोकने एवं अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगो की धरपकड़, यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कारवाई की जाएगी
Next Story
