हिंदू नववर्ष पर आसींद कस्बे में निकाली शोभा यात्रा

X
आसींद मंजूर आसींद_ कस्बे में आज हिंदू नव वर्ष के आगमन के पर्व को उल्लास के साथ मनाया गया, वही कस्बे में विशाल शोभायात्रा यात्रा का आयोजन हुआ इस शोभायात्रा में युवाओं से लेकर बालिकाओं ने हाथो में भगवा थामकर डीजे की थाप पर नाचते हुए शोभायात्रा में गुर्जर समाज के अंतर्राष्ट्रीय तीर्थ स्थल श्री सवाई भोज महंत सुरेश दास जी महाराज आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू भी शामिल रहे शामिल रहे और शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया सुरक्षा को लेकर आसींद थाना अधिकारी हंस पाल सिंह सहित आसींद थाने का जाप्ता तैनात रहा
Tags
Next Story
