रेनो ला रही नई हाइब्रिड कार

रेनो ला रही नई हाइब्रिड कार
X

रेनो कंपनी की कारें भारतीय मार्केट में बिक रही है और अगले साल 2025 में कंपनी और भी मॉडल्स को बाजार में लाने वाली है। जिसे देखते हुए उम्मीद लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही रेनॉ ऑस्ट्रल ई-टेक हाइब्रिड को भारतीय मार्केट में उतारेगी। आइए जानते हैं कि इस कार में कौन से फीचर्स है


Austral E-Tech Hybrid को भारत में टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इस कार में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल के साथ में लार्ज बैटरी पैक वाली इलेक्ट्रिक मोटर देखने को मिल सकता है। कहा जा रहा है कि इस कार में कॉम्प्लैक्स हाइब्रिड सिस्टम लगा हुआ है। जिससे 200 hp की पावर कार को मिलती है। इसके अलावा कार के फुल चार्ज होने के बाद 1000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

Next Story