बरसात के दौरान करवानी चाहिए कार की सर्विस? नुकसान से बचने के लिए जरूर जानें

देश में कारों की मांग और ब्रिकी काफी तेजी से बढ़ रही है। मगर अधिकतर लोगों को इसकी जानकारी नहीं होती है कि कार की सर्विस कब करवानी चाहिए। इस समय देश में मानसून का दौर चल रहा है। ऐसे में सवाल है कि क्या बरसात के दौरान कार की सर्विस करवानी चाहिए। यह तो आप जानते होंगे कि ज्यादातर लोग सही समय पर कार की सर्विस नहीं करवाते हैं। इस वजह से कार की परफॉर्मेस पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में कार की सर्विस बेहद जरूरी है। मगर बरसात में कार की सर्विस करवाना थोड़ा कठिन हो जाता है।

इलेक्ट्रिकल पार्ट्स में आ सकती है दिक्कत

अगर आप बारिश के दौरान कार को सर्विस के लिए लेकर जाते हैं तो रास्ते में कार के अंदर धूल-मिट्टी और गंदगी जा सकती है। बरसात के मौसम में नमी का स्तर काफी ज्यादा हो जाता है, ऐसे में गाड़ी की सर्विस करवाने में परेशानी हो सकती है। गाड़ी के इलेक्ट्रिकल पार्ट्स में कुछ दिक्कत आ सकती है।

अंडरबॉडी चेक करने में होगी परेशानी

अगर आप सोच रहे हैं कि मानसून के दौरान गाड़ी की सर्विस करवाई जाए तो आपको बता दें कि बारिश से कार के नीचे का हिस्सा काफी गंदा हो जाता है। कार के निचले हिस्से में कीचड़ लग जाता है। ऐसे में जब कार सर्विस के लिए कार मैकेनिक के पास पहुंचती है तो कार की अंडरबॉडी को चेक करने में समस्या होती है।

पेंटिंग और बॉडीवर्क में आएगी दिक्कत

काफी कार मालिक बारिश के दौरान कार सर्विस करवाते हैं तो उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है। दरअसल, बारिश के दौरान कार की पेंटिंग और बॉडीवर्क में कई तरह की समस्याएं आती हैं। बरसात के दौरान नमी और और खराब मौसम कार के बॉडीवर्क को बिगाड़ सकता है।

बारिश बिगाड़ सकती है एंटी रस्ट का काम

अगर बरसात के दौरान कार की सर्विस करवाई तो इससे एंटी रस्ट तकनीक का बुरा हाल हो सकता है। मानसून में किसी भी समय पर बारिश हो सकती है। ऐसे में एंटी रस्ट तकनीक का सारा काम खराब हो सकता है। नमी और बरसात का पानी एंटी रस्ट काम को बिगाड़ सकता है।

Next Story