मारुति सुजुकीकी कारें अब हुईं ज्यादा सुरक्षित, इन कारों में स्टैंडर्ड तौर पर मिलेगी छह एयरबैग की सेफ्टी

मारुति सुजुकी की ओर से अपनी कारों को लगातार सुरक्षित बनाने पर काम किया जा रहा है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक किस तरह के सेफ्टी फीचर को एरिना डीलरशिप (Maruti Suzuki Arena Cars) की कारों में दिया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
ज्यादा सुरक्षित हुई एरिना डीलरशिप की कारें
Maruti Suzuki की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब एरिना डीलरशिप के जरिए ऑफर की जाने वाली कई कारें पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई हैं। निर्माता ने करीब सात कारों में स्टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग दिए हैं।
किन कारों को किया अपडेट
निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Maruti Alto K10, Maruti Celerio, Maruti Eeco, Maruti Swift, Maruti Wagon R, Maruti Dzire, Maruti Brezza को छह एयरबैग के साथ ऑफर किया जा रहा है।
किन कारों को बाद में किया अपडेट
मारुति की ओर से Alto K10, Celerio, Wagon R और Eeco को भी इस सेफ्टी फीचर के साथ हाल में ही अपडेट किया गया है। इसके पहले यह सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड तौर पर Maruti Swift, Dzire और Brezza में दिया जा रहा था।
मिल रहे ये सेफ्टी फीचर्स
छह एयरबैग की सेफ्टी के साथ ही कई और सेफ्टी फीचर्स को भी इन कारों में स्टैंडर्ड तौर पर ऑफर किया जा रहा है। जिनमें ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट, ईबीडी, एबीएस, थ्री पाइंट सीटबेल्ट और सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स शामिल हैं।
अधिकारियों ने कही यह बात
मारुति सुजुकी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पार्थो बैनर्जी ने कहा कि भारत का तेजी से विस्तारित आधुनिक सड़क बुनियादी ढांचा, हाई-स्पीड एक्सप्रेसवे और विकसित गतिशीलता पैटर्न यह संकेत देते हैं कि मजबूत सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पहले कभी इतनी अधिक नहीं थी। मारुति सुजुकी में हम ग्राहकों की बदलती अपेक्षाओं से आगे रहने और उच्च-स्तरीय सुरक्षा को सुलभ बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। वैगनआर, ऑल्टो के10, सेलेरियो और ईको में 6 एयरबैग को मानक बनाने के निर्णय के साथ, हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी के लिए बढ़ी हुई सुरक्षा उपलब्ध हो। इन मॉडलों की अपार लोकप्रियता को देखते हुए, यह कदम बड़ी संख्या में मोटर चालकों के लिए सुरक्षा मानकों को काफी हद तक बढ़ाता है और देश भर में यात्रियों की सुरक्षा में समग्र रूप से योगदान देता है।