टेस्ला को पछाड़ा, चीन ने बनाई उड़ने वाली कार; पांच हजार खरीददार मिले

बीजिंग।
इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में अब तक टेस्ला का दबदबा रहा है, लेकिन चीन ने इस दौड़ में एक बड़ा कदम आगे बढ़ा दिया है। चीन की ऑटो कंपनी Xpeng AeroHT ने दुनिया की पहली कमर्शियल उड़ने वाली कार तैयार की है, जो ज़मीन और हवा दोनों पर चल सकती है। कंपनी का दावा है कि यह कार अगले साल तक सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हो जाएगी।
खास बात यह है कि लॉन्च से पहले ही 5 हजार से ज्यादा लोगों ने इस फ्लाइंग कार को बुक कर लिया है। यह कार वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (VTOL) तकनीक पर काम करती है। यानी यह बिना रनवे के सीधे ऊपर उड़ान भर सकती है और किसी भी खुले स्थान पर उतर सकती है।
Xpeng AeroHT का कहना है कि यह कार सिर्फ कुछ मिनटों में हवा में 200 मीटर तक उड़ सकती है और 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सफर करने में सक्षम है। इसमें दो लोग बैठ सकते हैं और यह पूरी तरह इलेक्ट्रिक पॉवर से चलती है।
कंपनी ने बताया कि यह कार शहरों में ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए डिजाइन की गई है। फिलहाल इसकी कीमत लगभग 2.8 लाख डॉलर (करीब 2.3 करोड़ रुपए) तय की गई है।
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर यह प्रोजेक्ट सफल रहता है तो चीन न सिर्फ ईवी मार्केट में बल्कि फ्यूचर ट्रांसपोर्टेशन टेक्नोलॉजी में भी दुनिया का नेतृत्व करने लगेगा।
