दिसंबर में कार बाजार होगा गर्म, मारुति से लेकर टाटा और किआ तक कई बड़ी लॉन्चिंग

भारत में हर महीने नई कारें पेश होती हैं और दिसंबर की शुरुआत भी कई बड़ी लॉन्चिंग के साथ होने जा रही है। ऑटोमोबाइल कंपनियां इस बार इलेक्ट्रिक से लेकर पेट्रोल एसयूवी तक कई मॉडल बाजार में लाने की तैयारी में हैं। आइए जानते हैं इस महीने कौन-कौन सी गाड़ियां लॉन्च हो सकती हैं।
मारुति ई विटारा
मारुति सुजुकी दो दिसंबर को अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Maruti E Vitara लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले इसे जनवरी 2025 में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। कंपनी की इलेक्ट्रिक सेगमेंट में यह पहली बड़ी एंट्री मानी जा रही है।
टाटा सफारी (पेट्रोल वर्जन)
टाटा मोटर्स की लोकप्रिय एसयूवी सफारी अब तक सिर्फ डीजल इंजन में उपलब्ध थी। कंपनी दिसंबर के दूसरे हफ्ते में इसका पेट्रोल वर्जन लॉन्च कर सकती है। इसमें 1.5 लीटर क्षमता का नया पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है।
टाटा हैरियर (पेट्रोल वर्जन)
सफारी की तरह टाटा हैरियर भी इस समय केवल डीजल इंजन में आती है। कंपनी दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक इसका पेट्रोल वर्जन भी लॉन्च करने की तैयारी में है। नए इंजन के साथ इसका प्रदर्शन पहले से बेहतर होने की संभावना है।
किआ सेल्टॉस नई जेनरेशन
किआ मोटर्स इस महीने अपनी लोकप्रिय एसयूवी सेल्टॉस के नए जेनरेशन मॉडल को पेश करेगी। कंपनी 10 दिसंबर को नई सेल्टॉस को आधिकारिक रूप से लॉन्च करेगी। नए फीचर्स और अपडेटेड डिज़ाइन के साथ यह एसयूवी बाजार में मजबूत चुनौती पेश कर सकती है।
दिसंबर का महीना कार खरीदारों के लिए खास होने वाला है, क्योंकि कई सेगमेंट में नए विकल्प उपलब्ध होंगे।
