मारुति की छोटी कारें महंगी हो सकती हैं, कंपनी ने दिया जवाब

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी इंडिया की छोटी कारों के दाम 2026 में बढ़ सकते हैं। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि जल्द ही कीमतों को लेकर निर्णय लिया जाएगा। यदि यह बढ़ोतरी होती है, तो यह 2025 में दी गई राहत को समाप्त करने वाला कदम होगा।
पिछले साल मारुति ने कई छोटे मॉडलों की कीमतें कम की थीं। GST 2.0 लागू होने के बाद कंपनी ने एंट्री-लेवल मॉडल एस-प्रेसो की कीमतें 1,29,600 रुपए तक घटा दी थीं। इसके अलावा ऑल्टो K10, सेलेरियो और वैगन-आर के दाम भी कम किए गए थे।
जल्द निर्णय की संभावना
मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, मार्केटिंग एंड सेल्स पार्थो बनर्जी ने ET से बातचीत में कहा कि कीमतों को लेकर जल्द निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि छोटी कारों में स्ट्रेटेजिक प्राइसिंग अपनाने का उद्देश्य मोटराइजेशन बढ़ाना था।पार्थो बनर्जी ने कहा कि बहुत जल्द यह तय किया जाएगा कि कंपनी GST की नई कीमतों पर लौटेगी या स्ट्रेटेजिक प्राइसिंग जारी रखेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पिछले साल कीमतों में कमी सिर्फ GST रेट कट तक सीमित नहीं थी। अगर कंपनी इस छूट को केवल GST रेट कट तक ही रखती है, तो छोटे कारों के दाम अपने आप बढ़ जाएंगे।
