गाड़ियों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, टोयोटा हिलक्स पर 5 लाख की छूट
वाहन निर्माता कंपनी Toyota इस साल के त्योहारी सीजन के लिए अपने कई मॉडल पर आकर्षक छूट दे रही है। इन मॉडल्स में अर्बन क्रूज़र हाइडर, हिलक्स, ग्लैंज़ा और हाल ही में लॉन्च की गई फ्रॉन्क्स-आधारित, टैसर एमपीवी भी शामिल है। इतना ही नहीं योटा फॉर्च्यूनर पर भी बंपर छूट मिल रही है। आइए जानते हैं किस पर कितनी छूट मिल रही है।
Toyota Urban Cruiser Taisor
टोयोटा के अर्बन क्रूज़र टैसर मॉडल पर बंपर छूट दी जा रही है। इसके टर्बो-पेट्रोल इंजन वाले महंगे मॉडल लगभग 65,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मॉडल पर काफी कम छूट दी जा रही है। टोयोटा की गह गाड़ी 7.74 लाख से 13.04 लाख के बीच आती है।
Toyota Glanza
टोयोटा डीलर हाई-एंड हैचबैक के लिए 68,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रहे हैं। यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो 88.5bhp की पावर जनरेट करती है। इसके सीएनजी वेरिएंट पर कोई छूट नहीं मिल रहा है। टोयोटा की यह गाड़ी 6.86 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच आती है।