मार्केट में आएगी ये 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार, बढ़ाएगी टाटा की टेंशन, रेंज भी होगी धांसू

मार्केट में आएगी ये 7 सीटर इलेक्ट्रिक कार, बढ़ाएगी टाटा की टेंशन, रेंज भी होगी धांसू
X

महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) सेगमेंट में एक बड़ी सफलता हासिल की है. कंपनी की नई BE 6 और XEV 9e इलेक्ट्रिक SUVs, जो कि INGLO प्लेटफॉर्म पर बनी हैं, भारत में काफी पसंद की जा रही हैं. इसी वजह से मई 2025 में महिंद्रा ने अब तक की सबसे ज्यादा मासिक प्रोडक्शन (3,692 यूनिट्स) और बिक्री (4,021 यूनिट्स) दर्ज की है. इन दोनों EVs की कुल बिक्री 5 महीने में ही 15,000 यूनिट्स के पार पहुंच गई है.

महिंद्रा अब अपनी EV रेंज को और बढ़ाने जा रही है. कंपनी साल 2025 के आखिर तक एक नई 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने वाली है, जिसका नाम Mahindra XEV 7e होगा. यह SUV असल में XEV 9e की तीन-रो (3-row) वर्जन होगी. अभी तक इस गाड़ी के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें XEV 9e की तरह ही डिजाइन, फीचर्स, पार्ट्स और मोटर जैसे एलिमेंट्स दिए जाएंगे.

बैटरी और रेंज

XEV 7e में दो बैटरी विकल्प मिल सकते हैं. 59kWh LFP बैटरी वर्जन में 286bhp की इलेक्ट्रिक मोटर होगी और यह लगभग 542 किलोमीटर की रेंज दे सकती है. 79kWh LFP बैटरी में 231bhp की मोटर होगी और रेंज 656 किलोमीटर तक हो सकती है. हालांकि, यह आंकड़े 5-सीटर मॉडल पर आधारित हैं, 7-सीटर SUV की रेंज थोड़ी अलग हो सकती है.

इंटीरियर और फीचर्स

XEV 7e का इंटीरियर काफी हद तक XEV 9e जैसा ही होगा. 12.3-इंच की तीन स्क्रीन का सेटअप, दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जिसमें लाइट वाला लोगो होगा, दूसरी रो के लिए कैप्टन सीट्स, सामान्य रूफलाइन जिससे हेडरूम अच्छा मिलेगा. इसके अलावा पैनोरामिक सनरूफ, लेदरेट सीट और स्टीयरिंग कवर, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो डिमिंग रियर व्यू मिरर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, हर रो में वायरलेस मोबाइल चार्जर, एम्बिएंट लाइटिंग और फ्लोर लाइट, ऑटो लेन चेंज और लेन कीप असिस्ट, फ्रंट और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ऑगमेंटेड रियलिटी HUD, लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा (लाइव रिकॉर्डिंग के साथ) और अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स हो सकते हैं.

कीमत और लॉन्च टाइम

नई 7-सीटर XEV 7e की कीमत 5-सीटर XEV 9e से करीब 2 लाख से 2.5 लाख रुपये ज्यादा हो सकती है. XEV 9e की कीमत अभी ₹21.90 लाख से शुरू होकर ₹30.50 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है. XEV 7e के 2025 के आखिर में लॉन्च होने की उम्मीद है.

Next Story