शानदार फीचर्स के साथ किआ 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार करने जा रहा लॉन्च

शानदार फीचर्स  के साथ किआ 7-सीटर इलेक्ट्रिक कार करने जा रहा लॉन्च
X

किआ जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक एमपीवी, कैरेंस Clavis, 15 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है। यह कार 7 सीट वाली है और एमपीवी सेगमेंट में किआ की लोकप्रिय कैरेंस का इलेक्ट्रिक वर्जन होगी। कैरेंस भारत में अर्टिगा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी रही है। किआ का यह पहला इलेक्ट्रिक मॉडल है जो भारत में तैयार किया गया है, और यह सेगमेंट की पहली थ्री-रो इलेक्ट्रिक एमपीवी भी होगी।

बैटरी और परफॉर्मेंस

इस कार में अलग-अलग बैटरी और मोटर विकल्प दिए जाएंगे। वर्तमान में किआ क्रेटा EV में 42kWh की बैटरी के साथ लगभग 390 किलोमीटर की रेंज और 51.5kWh बैटरी के साथ 473 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसके मोटर आउटपुट 133bhp और 169bhp के बीच होता है। हुंडई और किआ सिस्टर्स ब्रांड होने के कारण, इन दोनों की इलेक्ट्रिक कारों में समान तकनीक और फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। कैरेंस Clavis में डुअल डिजिटल डिस्प्ले, रियर एसी वेंट्स, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, लेवल-2 ADAS, कनेक्टेड कार फीचर्स, फ्रंट पैसेंजर के लिए बॉस मोड और पूरी तरह से LED लाइटिंग सिस्टम जैसे शानदार फीचर्स होंगे।

प्रतिस्पर्धा

किआ कैरेंस Clavis कई हाई-एंड फीचर्स जैसे पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, 4-वे इलेक्ट्रिक ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और पैडल शिफ्टर्स के साथ आएगी। यह कार भारत में मारुति ई-विटारा, एमजी ZS EV, टाटा कर्व EV, महिंद्रा BE6, हुंडई क्रेटा EV और होंडा, टोयोटा, स्कोडा, फॉक्सवैगन जैसी ब्रांड्स की आने वाली इलेक्ट्रिक कारों के साथ टक्कर लेगी।

Tags

Next Story