6.89 लाख में आई धांसू CNG कार

6.89 लाख में आई धांसू CNG कार
X

निसान मोटर इंडिया ने मैग्नाइट SUV पर CNG रेट्रोफिटमेंट किट के दूसरे चरण की शुरुआत की घोषणा की है. निसान मैग्नाइट CNG अब राजस्थान, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु सहित छह नए राज्यों में उपलब्ध होगी. सीएनजी किट को मैग्नाइट पर रेट्रोफिट किया गया है और यह इन राज्यों में निसान के डीलरशिप पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगी.

निसान मैग्नाइट CNG को इस साल मई में लॉन्च किया गया था और इसकी बिक्री पहले सात राज्यों दिल्ली-NCR, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और कर्नाटक में शुरू हुई थी. दूसरे चरण में इसकी उपलब्धता पूरे भारत में कुल 13 राज्यों तक हो गई है, जबकि ऑटोमेकर भारत में बेची जाने वाली अपनी एकमात्र कार पर CNG ऑप्शन को ज्यादा आसान बनाने के लिए तीसरे चरण पर काम कर रहा है.

कितनी है निसान CNG की कीमत

CNG का ऑप्शन सिर्फ 6 वेरिएंट में केवल 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. मैग्नाइट सीएनजी की कीमत रेट्रोफिटमेंट किट के लिए ₹6.89 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले ₹75,000 ज्यादा है. इन सीएनजी किट को डीलर स्तर पर रेट्रोफिट किया जाता है.निसान का कहना है कि स्थानीय नियमों और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर इस किट का इस्तेमाल किया जा रहा है.

3 साल की मिल रही वारंटी

ऑटोमेकर CNG किट पर 3 साल/1 लाख किमी की कंपनी वारंटी दे रहा है. इसमें 336 लीटर की कार्गो क्षमता वाला एक उपयोगी बूट भी मिलता है. इसके अलावा निसान का कहना है कि निसान मैग्नाइट CNG का मुकाबला रेनॉल्ट किगर CNG, हुंडई एक्सटर CNG, टाटा पंच CNG, टोयोटा टैसर और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स CNG जैसी गाड़ियों से भी है.

Tags

Next Story