नई बाइक और स्कूटर में मिलेगा ABS, डीलर को भी देने होंगे दो हेलमेट

नई बाइक और स्कूटर में मिलेगा ABS, डीलर को भी देने होंगे दो हेलमेट
X

भारत में सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से अहम फैसला लिया गया है। जनवरी 2026 से देश में बिकने वाली सभी नए दोपहिया वाहनों में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को सभी कंपनियों को देना अनिवार्य कर दिया गया है, चाहे उनका इंजन कैपेबल हो या भी नहीं। इतना ही नहीं, दोपहिया डीलरों को अब हर नए टू-व्हीलर के साथ दो BIS-सर्टिफाइड हेलमेट भी देना होगा, जिसमें से एक राइडर के लिए और एक पीछे बैठने वाले पिलीयन के लिए होगा।

सड़क सुरक्षा को लेकर बड़ा कदम

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय का यह फैसला टू-व्हीलर एक्सीडेंट में होने वाली मौतों और चोटों को कम करने को लेकर लिया गया है। सरकारी रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइक-स्कूटर से होने वाली हादसों में बड़ी संख्या में मामले ब्रेक फेल या स्किडिंग के कारण होते हैं साथ ही सिर पर चोल लगने से भी गंभीर हादसे होते हैं। ABS और हेलमेट दोनों इन दोनों ही जोखिमों को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

सभी दोपहियां कंपनियां करेंगी ये बदलाव?

जनवरी 2026 से यह नियम लागू होने के बाद हर दोपहिया निर्माता कंपनी जैसे Hero, Honda, TVS, Bajaj और Suzuki को अपने मौजूदा मॉडलों में तकनीकी बदलाव करने होंगे, खासकर उन गाड़ियों में जो 125cc से कम कैपेसिटी वाले हैं। अभी तक यह नियम केवल 150cc से ज्यादा वाली मोटरसाइकिलों पर लागू होता था, लेकिन 2026 से यह हर बाइक और स्कूटर में लागू किया जाएगा।

कितनी बढ़ेगी कीमत?

कीमतों की बात करें, तो 100cc एंट्री-लेवल बाइक के दाम पर सबसे ज्यादा असर देखने के लिए मिलगा। हाल में जिन मोटरसाइकिलों की कीमतें 60 हाजर रुपये से शुरू होती है, उनकी कीमत में करीब 6,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है, क्योंकि ABS सिस्टम और फ्रंट डिस्क ब्रेक जोड़ने की लागत बढ़ेगी। कुछ कंपनियों ने इस फैसले से एंट्री-लेवल मॉडलों की कीमत बढ़ने को लेकर चिंता जताई है, वहीं सरकार का मानना है कि लोगों की जान बचाने और गंभीर चोटों को रोकने का फायदा लागत से कहीं अधिक है।

Next Story