भीलवाड़ा में गणेश चतुर्थी पर ऑटोमोबाइल बाजार में उछाल, SUV और इलेक्ट्रिक वाहनों की भारी डिमांड

भीलवाड़ा, हलचल : गणेश चतुर्थी (27 अगस्त 2025) के शुभ अवसर पर भीलवाड़ा के ऑटोमोबाइल बाजार में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। यह उत्साह शारदीय नवरात्र, धनतेरस और दीपावली तक जारी रहने की उम्मीद है। दोपहिया और चार पहिया वाहनों की डिमांड में जोरदार इजाफा हुआ है, जिसके चलते डीलरों ने पहले ही कंपनियों को गाड़ियों की मांग भेज दी है और एडवांस बुकिंग का दौर तेजी से शुरू हो चुका है। डीलरों ने कल गणेश चतुर्थी पर समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए तेयारिया शुरू कर दि है।
SUV और दोपहिया वाहनों की धूम
चार पहिया वाहनों में SUV की मांग सबसे ज्यादा है, जो ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। दोपहिया वाहनों में 125 सीसी बाइक और 110 सीसी स्कूटर की बिक्री में तेजी देखी जा रही है, जबकि 125 सीसी स्कूटर की डिमांड भी तेजी से बढ़ रही है। डीलरों का कहना है कि ग्राहक नई तकनीक, आरामदायक फीचर्स और आकर्षक फाइनेंसिंग विकल्पों के चलते उत्साह दिखा रहे हैं।
इलेक्ट्रिक वाहनों का बढ़ता क्रेज
पर्यावरण संरक्षण और ईंधन बचत को लेकर इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है। भीलवाड़ा में कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर शोरूम खुल चुके हैं, और सरकार की सब्सिडी व प्रमोशन योजनाओं ने इस सेगमेंट को और गति दी है। डीलरों का अनुमान है कि त्योहारी सीजन में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में भी जोरदार उछाल आएगा।
20-25% ग्रोथ की उम्मीद
ऑटोमोबाइल सेक्टर में इस त्योहारी सीजन में 20-25% की वृद्धि की संभावना जताई जा रही है। गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त के लिए ग्राहकों ने पहले से ही भारी तादाद में बुकिंग कर ली है, हालांकि डीलरों का मानना है कि शारदीय नवरात्र में बिक्री का असली बूम देखने को मिलेगा। ग्राहकों का उत्साह और आकर्षक ऑफर इस सीजन को ऑटोमोबाइल बाजार के लिए सुनहरा बनाने की ओर इशारा कर रहे हैं।
