कार का AC नहीं कर रहा कूलिंग! झटपट कर लें ये काम, झुलसाती गर्मी में फ्रीजर बन जाएगा केबिन

जून का महिना खत्म होने को है लेकिन गर्मी का सितम अभी भी जारी है. बढ़े हुए तापमान का कहर कुछ इस तरह है कि लोग घर से बाहर निकलने पर भी कतरा रहे हैं. सड़क पर पैदल चलना हो या फिर कार में बैठकर इस गर्मी से हर कोई परेशान है. वहीं, अगर कार की AC इस झुलसती गर्मी में भी ठीक से काम न करें तो अलग ही परेशानी हो जाती है. ऐसे में कार के AC इस तपती गर्मी में ठीक से काम करें, इसके लिए कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ कार के AC से जुड़े कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आप इस गर्मी में अपने कार में बैठकर शानदार कूलिंग का मजा ले सकेंगे.इन बातों पर दें ध्यान
रेगुलर अपनी कार के कंडेनसर में ब्लॉकेज या गंदगी की जांच करवाएं. क्योंकि, कंडेनसर आपकी कार को ठंडा करने और गर्म हवा को ठंडी हवा में बदल कर उसे वेंट्स में बाहर फेंकने का काम करता है. ऐसे में कंडेनसर में गंदगी या ब्लॉकेज होने पर यह एसी के परफॉर्मेंस को कम कर देता है.
अगर कंप्रेसर में अगर खराबी आ जाती है, तो AC ठंडी हवा की जगह केबिन में गर्म हवा फेंकना शुरू कर देता है. इसलिए, कंप्रेसर को लेकर हमेशा अलर्ट रहें.
अगर AC का फ्यूज खराब हो गया है, तो यह न सिर्फ कंप्रेसर को काम करने से रोकेगा बल्कि केबिन में भी ठंडी हवा की जगह गर्म हवा भर देगा. इसके अलावा, कार में लगे सर्किट भी खराब हो सकते हैं. इसलिए, एसी का फ्यूज खराब होते ही तुरंत उसे बदलवाएं.
रेगुलर AC के फिल्टर को साफ करते रहें. क्योंकि, गंदे फिल्टर से कूलिंग पर असर पड़ता है. इसलिए फिल्टर हमेशा साफ रखें और जरूरत हो तो उसे बदल दें.
गर्मी में कार के इंजन का गर्म होना एक आम बात है. लेकिन इंजन के ओवरहीट होने से कंडेनसर पर असर पड़ता है और फिर केबिन में ठंडी हवा की जगह गर्म हवा का फ्लो बढ़ जाता है.
अगर आपके कार के रेफ्रिजरेंट में कहीं से लीकेज हो रही है तो इसका सीधा असर एसी की कूलिंग पर पड़ेगा. इसलिए हमेशा रेफ्रिजरेंट की जांच करते रहें.
AC वेंट की रेगुलर जांच कराएं. क्योंकि, एसी वेंट में खराबी होने पर इसका असल एयर फ्लो पर पड़ता है. जिससे केबिन सही से ठंडा नहीं हो पाता है.
हमेशा कोशिश करें कि कार की पार्किंग छांव वाले एरिया में ही करें. इससे कार ज्यादा गर्म नहीं होगी और एसी भी कम समय में कार को ठंडा कर सकेगा.
AC ऑन करने के बाद उसे रि-सर्कुलेशन मोड पर ही रखें ताकि AC बाहर की हवा को न खींच सके और केबिन को जल्दी ठंडा कर सके.