गलत चालान कट जाए तो ना हों परेशान, इन 3 तरीकों से हो जाएगा रद्द

गलत चालान कट जाए तो ना हों परेशान, इन 3 तरीकों से हो जाएगा रद्द
X

कभी-कभी ऐसा भी देखा गया है कि कोई ट्रैफिक नियम न तोड़ा के बाद भी फोन पर चालान कटने का मैसेज आ जाता है। ऐसे में आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है और न ही आपको इसे बिना जांचे-परखे भरना है। जी हां, आपको कोई भी फैसला लेने से पहले इसकी अच्छे से जांच करनी है। अब अगर आपको ऐसा लगता है कि आपका गलत चालान आ गया है, तो आप उसके खिलाफ ऑनलाइन अपील कर सकते हैं और फाइन से बच सकते हैं।

अगर आपका दावा सही पाया जाता है, तो आपका ये चालान रद्द हो सकता है और इसके लिए आपको कही जाने की भी जरूरत नहीं है। आप घर बैठे आसानी से गलत चालान के खिलाफ ऑनलाइन अपील कर सकते हैं। चलिए जानें कैसे...

गलत चालान के खिलाफ करें अपील?

गलत चालान के खिलाफ डिजिटल युग में अपील करना पहले से काफी आसान हो गया है। इसके लिए आपको बहुत ही आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

इसके लिए आपको सबसे पहले तो eChallan Parivahan वेबसाइट पर जाना होगा।

यहां से अब आपको ‘Grievance’ या ‘Dispute’ वाले सेक्शन में जाना होगा।

इधर आपको अपना चालान नंबर, वाहन नंबर या मोबाइल नंबर एंटर कर देना है।

इतना करने के बाद आपको चालान से जुड़ी डिटेल्स और एविडेंस अपलोड करने होंगे।

अपलोड किए गए एविडेंस आपके दावे को सही साबित करने में हेल्प करेंगे।

ये चीजें दे सकते हैं सबूत के तौर पर

इसके लिए आप सबसे पहले तो ट्रैफिक कैमरे की गलती का स्क्रीनशॉट भेज सकते हैं। इसके अलावा आप आपकी उस टाइम की लोकेशन का प्रूफ जैसे GPS डेटा को भी शेयर कर सकते हैं। साथ ही व्हीकल की फोटो या व्हीकल की आरसी की कॉपी भी अपलोड कर सकते हैं।

ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने के बाद आपको एक ग्रेवियंस ID मिलेगी इसकी मदद से आप अपने केस की स्टेटस देख पाएंगे। अगर जांच के दौरान आपका चालान वाकई गलत पाया जाता है तो इसे रद्द कर दिया जाएगा। हालांकि ऑनलाइन अपील तभी करें जब आपको पूरा विश्वास हो कि गलती आपकी नहीं थी, क्योंकि गलत जानकारी या झूठे दावे पर आपकी अपील खारिज कर दी जाएगी।

Tags

Next Story