कार चलाने वाले हो जाएं सावधान
बारिश से सड़कों पर पानी बहुत ज्यादा भर जाता है। ऐसे में गाड़ी चलाना काफी मुश्किल हो जाता है। मानसून की बारिश में गाड़ी सावधानी के साथ चलानी चाहिए, जरा सी गलती कई बार काफी भारी पड़ सकती है। चलिए आगे जानते हैं कि इस मौसम में ड्राइविंग करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है।
मानसून में करें सुरक्षित ड्राइविंग
अगर आपकी कार मानसून के लिए तैयार नहीं है तो कुछ चीजों का खास ध्यान रखें। बारिश के मौसम में कार के वाइपर्स काफी अहम होते हैं। ऐसे में अगर वाइपर्स सही से काम नहीं कर रहे हैं तो पुराने सेट की जगह नए सेट को लगवाएं। इसके साथ ही कार के टायरों की किसी काबिल मैकेनिक से जांच करवाएं।
कार में जा सकता है पानी
बारिश के दौरान कभी-कभी किसी रास्ते से निकलना मजबूरी हो जाती है। पानी से भरी सड़क पर गाड़ी चलाना काफी दिक्कतभर हो सकता है। अगर सड़क पर पानी का स्तर ज्यादा है तो कोशिश करें कि गाड़ी का इंजन बंद न हो, अगर इंजन बंद हो गया तो कार के एग्जॉस्ट में पानी जा सकता है। इसके साथ ही गाड़ी को हमेशा सबसे नीचले गियर में चलाएं, ताकि जलजमाव की परेशानी से कार को नुकसान होने की संभावना कम रहे।
ऐसा हो तो न करें यह गलती
मानसून में कई बार देखा जाता है कि सड़कों पर पानी में कार फंस जाती है। ऐसे में आपकी कार भी अगर पानी में फंस जाएं तो फिर गाड़ी को स्टार्ट न करें। ऐसा करने से गाड़ी को ज्यादा नुकसान हो सकता है। अगर एक बार कार पानी में फंस जाएं तो फिर किसी टोइंग वाहन की मदद लें और अपनी कार को पानी में से निकालें।
गाड़ी की गति रखें कम
यह तो आप जानते ही होंगे कि बारिश में कार की गति वैसे ही कम हो जाती है। ऐसे में अगर आप कार को तेज रफ्तार के साथ चलाने की कोशिश करेंगे तो कार के फिसलने की संभावना रहती है। इसके साथ ही गाड़ी के ब्रेक पर भी ज्यादा दबाव पड़ता है। इसलिए बारिश के मौसम में कार की गति कम से कम रखें और सुरक्षित ड्राइविंग करें।
न करें हैजर्ट लाइट्स का इस्तेमाल
कई बार देखा जाता है कि ड्राइवर बारिश में हैजर्ट लाइट्स के साथ गाड़ी चलाते हैं। ऐसे में अन्य गाड़ियों को ड्राइविंग करने में दिक्कत हो सकती है। अगर मानसून की बारिश में कार पानी के बीच में धीरे-धीरे चल रही हो तो गाड़ी को साइड में लगाकर ही हैजर्ट लाइट का इस्तेमाल करें।
सत्य नारायण जाजू
जाजू