लॉन्च हुई पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक, बस 25 पैसे में चलेगी 1 Km

इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एक नया और रोमांचक खिलाड़ी आ गया है! Matter नाम के एक स्टार्टअप ने दिल्ली में अपनी पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Matter Aera लॉन्च की है। डिटेल में जानते हैं इस बाइक के बारे में -
कीमत और बुकिंग
मैटर एरा की एक्स-शोरूम कीमत ₹1,93,826 है. इसे मैटर की आधिकारिक वेबसाइट से आसानी से बुक किया जा सकता है। यह लॉन्च ऐसे समय में हुआ है जब इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ रही है। एरा की सबसे बड़ी खासियत इसका 'हाइपरशिफ्ट ट्रांसमिशन' है। यह मैटर द्वारा इन-हाउस डेवलप किया गया 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है, जो भारत में अब तक किसी भी इलेक्ट्रिक बाइक में नहीं देखा गया था।
दमदार परफॉर्मेंस और रेंज
मैटर एरा में तीन राइड मोड्स दिए गए हैं, जिन्हें 4-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इससे कुल 12 गियर मोड कॉम्बिनेशन मिलते हैं। जहां ज्यादातर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में 'ट्विस्ट-एंड-गो' का अनुभव मिलता है, वहीं एरा एक असली मोटरसाइकिल चलाने जैसा अनुभव देती है।
बाइक में लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन दिया है, जो 5 kWh बैटरी पैक के साथ आता है। कंपनी के अनुसार एरा एक बार फुल चार्ज होने पर IDC सर्टिफाइड 172 किलोमीटर तक की शानदार रेंज देती है। यह बाइक सिर्फ 2.8 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे चलाने का खर्च मात्र 25 पैसे प्रति किलोमीटर आता है। यानी अगर आप 1km चलते हैं, तो आपको सिर्फ 25 पैसे खर्च करने पड़ेंगे