त्योहार से पहले टू-व्हीलर खरीदारों के लिए खुशखबरी: जीएसटी कटौती से बाइक-स्कूटर हुए सस्ते

नई दिल्ली भारत के दोपहिया वाहन बाजार में खरीदारों को बड़ी राहत मिली है। होंडा, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज, यामाहा, रॉयल एनफील्ड, टीवीएस और मोटो मोरिनी जैसी बड़ी कंपनियों ने एलान किया है कि वे GST (जीएसटी) में हुई कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएंगी। 22 सितंबर 2025 से लागू होने वाले इस फैसले के तहत 350cc तक के टू-व्हीलर्स पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे स्कूटर और मोटरसाइकिलों की कीमतों में अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिलेगी।
होंडा: सबसे ज्यादा फायदा प्रीमियम मॉडलों में
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने कीमतों में 5,672 रुपये से लेकर 18,887 रुपये तक की कटौती की है।
Activa 110 पर 7,874 रुपये तक सस्ता
Dio 110 पर 7,157 रुपये की राहत
CB350 H’ness, CB350RS और CB350 जैसे हाई-एंड मॉडल्स पर करीब 19,000 रुपये तक की बचत
हीरो मोटोकॉर्प: गांव और कस्बों के ग्राहकों को सबसे ज्यादा राहत
हीरो मोटोकॉर्प ने भी कई मॉडलों पर कीमत घटा दी है।
Splendor+ पर 6,820 रुपये की कटौती
HF Deluxe पर 5,805 रुपये की राहत
Xtreme 250R पर 14,055 रुपये और Karizma 210 पर 15,743 रुपये तक की भारी बचत
ग्रामीण और सेमी-अर्बन इलाकों के लिए यह फैसला काफी फायदेमंद रहेगा, जहां टू-व्हीलर रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा हैं।
बजाज और केटीएम: छोटे मॉडलों पर कटौती, बड़े बाइक्स महंगी
बजाज ऑटो ने मोटरसाइकिलों पर 20,000 रुपये और थ्री-व्हीलर्स पर 24,000 रुपये तक की राहत दी है।
लेकिन, बड़ी बाइक्स जैसे Dominar 400, Pulsar NS400Z, KTM 390 सीरीज और Triumph-Bajaj मॉडल्स (Scrambler 400, Speed 400, Thruxton 400) अब 40 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में आएंगी, जिससे उनकी कीमतें बढ़ेंगी।
यामाहा: स्पोर्ट्स और स्कूटर दोनों में कटौती
यामाहा ने भी अपने लाइनअप में दाम घटाए हैं।
R15 पर 17,581 रुपये तक सस्ता
MT-15 पर 15,000 रुपये की बचत
FZ-S Fi Hybrid और FZ-X Hybrid पर 12,000 रुपये तक की राहत
स्कूटरों में Aerox 155 12,800 रुपये सस्ता,
RayZR 7,700 रुपये और Fascino 8,500 रुपये सस्ते हुए
रॉयल एनफील्ड: 350cc पर सस्ता, बड़ी बाइक्स महंगी
रॉयल एनफील्ड ने कन्फर्म किया है कि उसके 350cc वाले मॉडल्स पर सीधा फायदा मिलेगा। Classic 350, Hunter 350 और Meteor 350 पर 22,000 रुपये तक की कटौती
लेकिन बड़ी बाइक्स जैसे Himalayan 450, Guerrilla 450, Scram 440 और 650cc ट्विन्स पर टैक्स बढ़ने से दाम बढ़ जाएंगे।
मोटो मोरिनी: लगातार दूसरी बड़ी कटौती
मोटो मोरिनी ने अपने Seiemmezzo 650 Retro Street और Scrambler को 4.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) पर ला दिया है। फरवरी में ही इनकी कीमत 2 लाख रुपये घटाई गई थी और अब 91,000 रुपये और कम हुए हैं। हालांकि नई जीएसटी दरों से 22 सितंबर के बाद 33,000 रुपये बढ़ोतरी होगी।
टीवीएस: पूरे लाइनअप में राहत
टीवीएस मोटर कंपनी ने भी अपने सभी पेट्रोल स्कूटर और मोटरसाइकिल्स पर जीएसटी का फायदा देने का एलान किया है। साथ ही कंपनी ने त्योहारों के मौसम में नए लॉन्च भी तैयार किए हैं, जैसे Ntorq 150 (एनटॉर्क 150), Orbiter (ऑर्बिटर) और अपडेटेड Apache (अपाचे)।
टीवीएस ने यह भी साफ किया कि उसकी इलेक्ट्रिक गाड़ियां पहले से ही 5 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में हैं, इसलिए उन पर असर नहीं पड़ेगा।
खरीदारों के लिए क्या मायने
त्योहारों से ठीक पहले आई यह कटौती टू-व्हीलर खरीददारों के लिए बड़ी राहत है। Hero Splendor और Honda Activa जैसे पॉपुलर कम्यूटर मॉडल्स सस्ते हुए हैं। वहीं Yamaha R15 और Royal Enfield 350cc जैसे मॉडल्स भी अब ज्यादा किफायती होंगे।
हालांकि बड़ी बाइक्स के दाम 40 प्रतिशत जीएसटी स्लैब की वजह से बढ़ जाएंगे। लेकिन कुल मिलाकर यह सुधार टू-व्हीलर इंडस्ट्री की बिक्री को बढ़ावा देगा और लाखों लोगों के लिए सफर और आसान बनाएगा।
