GST कम होने से ऑटोमोबाइल सेक्टर में उछाल, पहले दिन ही 20 करोड़ से अधिक का कारोबार

X
By - vijay |22 Sept 2025 10:48 PM IST
। शारदीय नवरात्र के साथ ही ऑटोमोबाइल सेक्टर का सन्नाटा टूट गया। जीएसटी में 7–10 प्रतिशत की कमी का असर पहले दिन ही दिखने लगा। ऑटो शोरूम संचालकों के अनुसार दीपावली तक लगभग 10 हजार दोपहिया और 500 से अधिक चार पहिया वाहनों की बिक्री होने की उम्मीद है।
पहले दिन ही करीब 100 मोटरसाइकिल और 50 कारें बिक गईं। दोपहिया और चारपहिया वाहनों का कुल कारोबार 20 करोड़ रुपये से अधिक रहा। इसके अलावा ट्रैक्टरों की बुकिंग भी जोर पकड़े हुए हैं, जिसमें 7–8 करोड़ रुपये के ट्रैक्टर बिकी।
शोरूम संचालक ग्राहकों को आकर्षक ऑफर और उपहार भी दे रहे हैं। ऑटोमोबाइल व्यापारी उम्मीद जताते हैं कि आने वाले एक महीने में बिक्री में और उछाल देखने को मिलेगा। ट्रैक्टर की कीमतें 4.5 लाख से लेकर 12 लाख रुपये तक हैं, और जीएसटी में कमी से खरीदारों को 1–1.5 लाख रुपये की राहत मिली है।
Next Story
