एडास सिस्टम की ट्रायल: जानवर, वाहन या सामग्री सामने आई तो कार के लगेंगे आटोमैटिक ब्रेक
देश में एसडीके हादसे में मरने वाले लोगो की संख्या में कमी लाआने के साथ ही चिकित्सा व्यवस्था मजबूत करने की दिशा में काम चल रहा हे। अब आधुनिक तकनीक ने एक आस जगाई है, जिसके तहत किसी गाड़ी के सामने जानवर या कोई वाहन आने पर आटोमैटिक ब्रेक लग जाएंगे। इतना ही नहीं, ब्रेक लगने के दौरान यह तकनीक गाड़ी का हरसंभव संतुलन भी बनाए रखेगी। इस तकनीक से लेस गाड़ियों का इन दिनों इंदौर के समीप स्थित पीथमपुर आटो ट्रेस्टिंग ट्रैक नेट्रेक्स पर कार में परीक्षण किया जा रहा है। इस सिस्टम का नाम है "एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम" अर्थात एडास।एशिया के सबसे लंबे व दुनिया के पांचवें सबसे बड़े आटो टेस्टिंग ट्रैक तथा भारत में आटोमोटिव परीक्षण व प्रमाणन के लिए उच्च गति वाले अत्याधुनिक ट्रैकों में से एक पीथमपुर स्थित नेट्रेक्स (नेशनल आटोमोटिव टेस्ट ट्रैक्स) पर चल रही यह परीक्षण प्रक्रिया उम्मीद जगाती है। यहां एडास सिस्टम से युक्त गाड़ियों की टेस्टिंग की जा रही हैं।
इस सिस्टम में कैमरा, रडार और सेंसर का उपयोग किया गया है। यदि किसी वाहन में यह एडास सिस्टम लगा हुआ है। उस गाड़ी के सामने यदि कोई जानवर, सामग्री या कोई वाहन आता है तो रडार, कैमरा और सेंसर तीनों एक साथ काम करते हुए उसे डीटेक्ट कर लेते हैं।
इन तीनों से आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी) सिस्टम एक्टिव हो जाएगा और एक निश्चित दूरी पर ही गाड़ी में स्वत: ब्रेक लग जाएंगे। इससे दुर्घटना में कमी आएगी और टक्कर से नुकसान भी अपेक्षाकृत कम होगा। देश की नामी आटोमोबाइल कंपनियां इस ट्रैक पर अपने सिस्टम का सफल परीक्षण करने में जुटी हैं।
इस सिस्टम में कैमरा, रडार और सेंसर का उपयोग किया गया है। यदि किसी वाहन में यह एडास सिस्टम लगा हुआ है। उस गाड़ी के सामने यदि कोई जानवर, सामग्री या कोई वाहन आता है तो रडार, कैमरा और सेंसर तीनों एक साथ काम करते हुए उसे डीटेक्ट कर लेते हैं।