बढ़ाएं गाड़ी का माइलेज, अपनाये यह तरीके

बढ़ाएं गाड़ी का माइलेज, अपनाये यह तरीके
X

किसी भी कार की परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए जरुरी है कि उस गाड़ी की माइलेज अच्छी हो। कार के माइलेज को बेहतर करने के लिए टायर के प्रेशर को सही रखने के साथ ही उचित रखरखाव भी जरूरी है। कभी-कभी गाड़ी चलाते समय अक्सर फ्यूल को लेकर चिंता रहती है। इसलिए गाड़ी के फ्यूल (Car Driving Tips) को बचाना जरुरी है। आइए जानते है किस तरह आप कुछ जरुरी टिप्स को इस्तेमाल में लाकर गाड़ी के माइलेज को आसानी से बढ़ा सकते है।य

टायर के प्रेशर का रखें ध्यान

टायर के प्रेशर और माइलेज के बीच में सीधा संबंध है। गाड़ी के टायर में (Car Driving Tips) कम या ज्यादा हवा होने से टायर और सड़क के बीच के संपर्क में फर्क पड़ता है, जिससे टायर की सड़क के साथ ग्रिप सही नहीं बनी रहती। कार निर्माता कंपनी टायरों में कितनी हवा भरी जानी चाहिए, इसके बारे में भी जानकारी देती हैं। इस वजह से कंपनी के बताए अनुसार ही उस गाड़ी के टायर में हवा भरवानी चाहिए।

हिसाब से चलाए AC


कार के अंदर AC को लगातार चलाने से कार (Car Driving Tips) की फ्यूल एफिशियंसी करीब 30 फीसदी तक कम हो जाती है। कार के AC के ऑन होने पर आपकी कार जितने फ्यूल में 500 किलोमीटर की दूरी तय करती है,


की दूरी तय करती है, वहीं AC के बंद हो जाने पर वो कार करीब 600 से 650 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।

सही गियर का करें इस्तेमाल


कार के गियर को सही तरह से इस्तेमाल करने (Car Driving Tips) पर कार के माइलेज को बढ़ाने में मदद मिलती है। अचानक ही कार को तेज स्पीड में ले जाने पर और फिर भी अचानक ही स्पीड को धीमा कर देने से कार के माइलेज पर असर पड़ता है। अगर आप पांचवें गियर में 80 kmph की स्पीड पर गाड़ी चलाते हैं, तो वो गाड़ी के माइलेज को बेहतर करने के लिए एक सही स्पीड मानी जा सकती है।

Tags

Next Story