किआ ने कारों के दाम 4.48 लाख तक घटाये

X
By - राजकुमार माली |8 Sept 2025 10:29 PM IST
नयी दिल्ली, वाहन निर्माता कंपनी किआ इंडिया ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देते हुये 22 सितंबर से अपने यात्री वाहनों के दाम 4.48 लाख रुपये तक घटाने की घोषणा की है।
कंपनी ने सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 22 सितंबर से सोनेट के उसके विभिन्न संस्करण 1,64,471 रुपये तक सस्ते होंगे। सायरॉस की कीमतों में 1,86,003 रुपये और सेल्टॉस में 75,372 रुपये तक की कटौती की जायेगी।
Next Story
