मारुति सुजुकी वैगनआर वॉल्ट्स लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

मारुति सुजुकी ने अपने लोकप्रिय मॉडल में त्योहारी रंग भरते हुए भारत में नया WagonR Waltz Edition (वैगनआर वॉल्ट्स एडिशन) लॉन्च किया है। नई Maruti Suzuki WagonR Waltz Limited Edition (मारुति सुजुकी वैगनआर वॉल्ट्स लिमिटेड एडिशन) की कीमत 5.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर लुक में स्टाइल अपग्रेड के साथ-साथ नए फीचर्स शामिल किए हैं। नया वैगनआर वॉल्ट्स एडिशन बेस LXi वेरिएंट पर उपलब्ध है। और एक्सट्रा फीचर्स के लिए लगभग 10,000 रुपये अदा करने पड़ते हैं।

लिमिटेड एडिशन के फीचर्स

नई मारुति सुजुकी वैगनआर वॉल्ट्स एडिशन में फ्रंट क्रोम ग्रिल, फॉग लैंप्स, व्हील आर्च क्लैडिंग, बंपर प्रोटेक्टर्स, साइड स्कर्ट्स, बॉडी साइड मोल्डिंग सहित कई एक्सटीरियर अपग्रेड मिलते हैं। केबिन में नए डिजाइनर फ्लोर मैट्स और सीट कवर, एक नया टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, स्पीकर, एक सुरक्षा प्रणाली और एक रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ एक नया इंटीरियर स्टाइलिंग किट मिलता है।


वॉल्ट्स एडिशन का इंजन पावर

नई मारुति सुजुकी वैगनआर वॉल्ट्स लिमिटेड एडिशन में कोई भी मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। यह हैचबैक कार 1.0-लीटर और 1.2-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन के साथ मिलना जारी है। इसके 1.0-लीटर पेट्रोल मोटर के साथ सीएनजी वेरिएंट मिलता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और AMT शामिल हैं। जबकि CNG वर्जन सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, वैगनआर में डुअल एयरबैग्स, ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ EBD (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन), ESC (इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल) और हिल होल्ड (AMT में) स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं।

वैगनआर की बिक्री

मारुति सुजुकी वैगनआर 1999 में लॉन्च की गई थी। जिसके बाद से 32.5 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री के साथ ब्रांड की टॉप सेलर कार रही है। कंपनी ने 2012 में पहले 10 लाख यूनिट्स बिक्री का मील का पत्थर हासिल किया, जबकि अगले 10 लाख यूनिट्स 2017 तक बेचे गए। ऑटोमेकर ने 2023 में 30 लाख की बिक्री का आंकड़ा पार किया। मारुति का कहना है कि वैगनआर का मिड-हैचबैक सेगमेंट में बाजार हिस्सा बढ़कर मौजूदा वित्तीय वर्ष (FY2025) में प्रभावशाली 64 प्रतिशत हो गया है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष (FY2024) में यह 61 प्रतिशत था।

Next Story