Swift 2024 VXI को घर लाएं, तो कितनी देनी होगी EMI, जानें डिटेल
मारुति की New Swift 2024 को आप भी इस गाड़ी के मिड वेरिएंट VXI को खरीदने का मन बना रहे हैं और एक लाख रुपये की डाउनपेमेंट करने के बाद गाड़ी को घर लाना चाहते हैं, तो हर महीने कितने रुपये की EMI देनी होगी। हम इसकी जानकारी आपको इस खबर में दे रहे हैं।
कितनी है कीमत
मारुति की ओर से New Swift 2024 के मिड वेरिएंट VXI को 7.29 लाख रुपये की एक्स शोरूम (New Swift Price) कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी को अगर दिल्ली में खरीदा जाता है तो करीब 52 हजार रुपये आरटीओ और करीब 29 हजार रुपये इंश्योरेंस और स्मार्ट कार्ड, एमसीडी चार्ज और फास्टैग के 5485 रुपये देने होंगे। जिसके बाद Maruti Swift on road price करीब 8.16 लाख रुपये के आस-पास हो जाता है।अगर इस गाड़ी के मिड वेरिएंट VXI को आप खरीदते हैं, तो बैंक की ओर से एक्स शोरूम कीमत पर ही फाइनेंस किया जाएगा। ऐसे में एक लाख रुपये की डाउन पमेंट करने के बाद आपको करीब 7.16 लाख रुपये को बैंक से फाइनेंस करवाना होगा। बैंक की ओर से अगर आपको नौ फीसदी ब्याज के साथ पांच साल के लिए 7.16 लाख रुपये दिए जाते हैं, तो हर महीने 14863 रुपये हर महीने की EMI आपको अगले पांच साल के लिए देनी होगी।अगर आप नौ फीसदी की ब्याज दर के साथ पांच साल के लिए 7.16 लाख रुपये का बैंक से Car Loan लेते हैं, तो आपको पांच साल तक 14863 रुपये की EMI हर महीने देनी होगी। ऐसे में पांच साल में आप New Swift 2024 के लिए करीब 1.75 लाख रुपये बतौर ब्याज देंगे। जिसके बाद आपकी कार की कुल कीमत एक्स शोरूम, ऑन रोड और ब्याज मिलाकर करीब 9.92 लाख रुपये देंगे।